ट्विटर पर पूर्व ias सूर्य प्रताप सिंह ने एक कथित audio अपलोड कर दावा किया है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पक्ष में ट्वीट करने पर भक्तों को दो रुपए दिए जाते हैं।
सूर्यप्रताप सिंह ने audio शब्द के आगे ‘कथित’ लिखा है जिससे पता चलता है कि इस audio की सच्चाई अभी संदिग्ध है। जाँच के बाद ही इसकी वास्तविकता सामने आएगी। पर इस audio को ‘योगी टूलकिट’ कहकर प्रचारित किया जा रहा है।
इस audio को लोग खूब सुन रहे हैं और इसे रीट्वीट कर आगे बढ़ा रहे हैं। पत्रकार रोहिणी सिंह ने यूपी पुलिस से इस audio की हक़ीक़त की जाँच करने की अपील की है।
आप भी देखें-सुनें-
Audio सुनने के लिए नीचे दिए ट्विटर लिंक पर क्लिक करें-
https://twitter.com/suryapsingh_ias/status/1399018484734959619?s=21
इस मुद्दे पर अन्य प्रतिक्रियाएँ देखें-