लखनऊ से संचालित यूपी-उत्तराखंड के रीजनल न्यूज चैनल ‘भारत समाचार’ को युवा पत्रकारों की जरूरत है. चैनल को असिस्टेंट प्रोड्यूसर, ग्राफिक डिजायनर और ट्रेनी की जरूरत है.
असिस्टेंट प्रोड्यूसर के लिए कम से कम 1 से 2 वर्षों का मीडिया क्षेत्र का अऩुभव होना चाहिए.
मीडिया के छात्रों भी लिए ये एक अच्छा मौका है. ये लोग फ्रेशर के तौर पर ज्वाइन कर सकतें हैं. ये नौकरी लखनऊ आफिस के लिए है.
सैलरी की बात करें तो बजट सिर्फ 15 हजार रूपये है. आपको अनुभवी पत्रकारों से साथ काम सीखने को मिलेगा.
इनके अलावा Wasp पर ऑनलाइन-आफलाइन काम करने वाले ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत है. इस पद के लिए सैलरी बजट 25 हजार तक है.
उत्तर प्रदेश में रहने वालों को वरीयता दी जाएगी. सेलेक्शन होने के तुरंत बाद ज्वाइन करना होगा. आवेदन करनें के लिए अपना रेज्युमे ई-मेल आईडी hr@uttarpradeshtv.in और rambaran88@gmail.com पर भेज सकते हैं.