भागलपुर (बिहार) : हिंदी समाचार दैनिक भास्कर टीम ने गत दिनो यहां शहर के चर्चित मंदिर बूढ़ानाथ में पूजापाठ की। इसके साथ ही भास्कर बुकिंग भी शुरू हो गई। पहली बुकिंग बाबा बूढ़ानाथ की हुई। जैसे ही भास्कर ने दो पोस्टर लगाकर जंग तेज की, दैनिक जागरण ने भी जवाबी पोस्टर लगाकर एक बार फिर नंबर वन होने का पोस्टर से ही आलाप लिया।
अपने प्रसार क्षेत्र का विस्तार करते हुए दैनिक भास्कर ने भागलपुर में भी दस्तक दे दी है। इससे यहां के अन्य हिंदी अखबारों दैनिक जागरण, प्रभात खबर आदि से उसकी एक और प्रतिर्पर्द्धा का मोर्चा खुल गया है। इस दौरान बताया गया है कि क्षेत्रीय अखबारों से पत्रकारों की जोड़तोड़ भी परवान चढ़ रही है। भास्कर ने शहर में ‘बोल भागलपुर बोल’ पोस्टर लगाकर अपने प्रतिद्वंद्वियों को पहली चुनौती दी. यह पोस्टर तीन दिन बाद उतर गया. दूसरा पोस्टर लगाया गया – ‘अब चलाओ अपनी मर्जी’. इसके विरोध में दैनिक जागरण ने पोस्टर लगाया – ‘बोल रहा है भागलपुर दैनिक जागरण नंबर वन’. भागलपुर में तीन अखबार पहले से मैदान में हैं. देखना दिलचस्प होगा कि पाठकों के बीच भास्कर कितने समय में अपनी पैठ गहरी कर पाता है.
Comments on “भागलपुर में भास्कर और दैनिक जागरण में छिड़ा पोस्टर युद्ध”
bhaskar bihar me kuchh akhbaro ki tanasahi ko rok skata hai. lekin bahut der kar di aate-aate. pichhle do salo se patana me hi latke hain.district lavel par patrakaro ko salary de aur collection na karne de to sare akhbaro ka dam nikar jayega
basker ke chalet aur bhi paper achcha se janhit me kam karega