‘भास्कर न्यूज’ चैनल के शीर्षस्थ लोगों में घमासान शुरू हो चुका है. खबर है कि राहुल मित्तल ने हेमलता अग्रवाल व समीर अब्बास के खिलाफ नोएडा के किसी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है. उधर, हेमलता अग्रवाल और समीर अब्बास ने भी राहुल मित्तल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने हेतु थाने में तहरीर पहले से दे रखा है. सूत्रों के मुताबिक चैनल के फेल होने के बाद इसका ठीकरा एक दूसरे पर फोड़े जाने की कवायद शुरू हो गई है.
उधर, चैनल के कर्मचारियों को जो चेक दिए गए वो बाउंस हो गए हैं. ये पीड़ित कर्मचारी अब कोर्ट में हेमलता अग्रवाल को घसीटने की तैयारी कर रहे हैं. दर्जनों कर्मचारियों ने पहले से ही लेबर डिपार्टमेंट में कई महीने की सेलरी और फुल एंड फाइनल सेटलमेंट न देने को लेकर चैनल के मालकिन के खिलाफ केस डाल रखा है. श्रम विभाग ने चैनल के मालिकों को कई बार नोटिस भेज कर सेटलमेंट करने को कहा लेकिन हर बार चैनल प्रबंधन फेल हुआ. अंततः अब श्रम विभाग ने चैनल संचालकों के खिलाफ आरसी जारी कर दी है. रिकवरी की नोटिस जारी होने से चैनल संचालकों में हड़कंप मच गया है.