Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

‘भास्कर समूह’ नहीं, ये तो ‘भयंकर समूह’ है, देखें घनघोरी चोरी और बड़े वाले खेल का खुलासा

भास्कर समूह को भयंकर समूह कहना चाहिए. मीडिया की आड़ में इस ग्रुप ने काले कारोबार का पूरा साम्राज्य खड़ा कर रखा है. बताया जा रहा है कि प्राथमिक तौर पर करीब 3 हज़ार करोड़ की गड़बड़ियां सामने आयी हैं.

कूटरचना, फ़र्ज़ी कम्पनियां बनाना, कर्मचारियों को जाने-अनजाने निदेशक-भागीदार आदि बना कर राशि की हेराफेरी, बेनामी सम्पत्तियों के काग़ज़ात, लाकर्ज़…… भी सामने आये. जांच और आकलन जारी है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

नवभारत टाइम्स में छपी खबर पढ़ें-

छापेमारी में मीडिया समूहों के 2,400 करोड़ के ‘फर्जी लेनदेन’ का पता चला, जांच जारी

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने बड़ा दावा किया है। उसने बताया है कि उसे दो मीडिया समूहों के 2,400 करोड़ रुपये के ‘फर्जी लेनदेन’ का पता चला है। आयकर विभाग ने इस सप्ताह की शुरुआत में मीडिया ग्रुप ‘दैनिक भास्‍कर’ और यूपी के हिंदी न्‍यूज चैनल ‘भारत समाचार’ पर छापेमारी की थी।

केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि 22 जुलाई को भोपाल, इंदौर, दिल्ली, अहमदाबाद, नोएडा और कुछ अन्य शहरों में शुरू की गई तलाशी अभी जारी है। आगे की जांच प्रगति पर है। इस बारे में सीबीडीटी ने एक बयान जारी किया। इसके अनुसार, ‘सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली विशाल सामग्री की पड़ताल की जा रही है।’ सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीतियां तैयार करता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

हालांकि, बयान में समूह के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है। वहीं, आधिकारिक सूत्रों ने इस समूह की पहचान भोपाल के मुख्यालय वाले दैनिक भास्कर के रूप में की है। यह ग्रुप मीडिया, पावर, टेक्‍सटाइल और रियल एस्टेट जैसे कारोबार करता है। बयान में आरोप लगाया गया, ‘असंबंधित व्यवसायों में लगी इस समूह की कंपनियों के बीच करीब 2,200 करोड़ रुपये के चक्रीय कारोबार (साइक्लिक ट्रेडिंग) और पैसे का लेनदेन पाया गया है। जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि वास्तविक तौर पर सामान की आवाजाही या आपूर्ति के बिना ही फर्जी लेनदेन किया गया। टैक्‍स प्रभाव और अन्य नियमों के उल्लंघन की पड़ताल की जा रही है।’

छापेमारी वाले दिन मीडिया समूह ने अपनी वेबसाइट पर संदेश जारी किया था। इसमें ग्रुप ने दावा किया था कि सरकार उसकी सच्ची पत्रकारिता से डरी हुई है। दैनिक भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर जारी संदेश में लिखा था, ‘मैं स्वतंत्र हूं क्योंकि मैं भास्कर हूं। भास्कर में चलेगी पाठकों की मर्जी।’

Advertisement. Scroll to continue reading.

सीबीडीटी ने बयान में आरोप लगाया है कि समूह में उसके स्वामित्व और सहायक कंपनियों सहित 100 से अधिक कंपनियां हैं। ग्रुप अपने कर्मचारियों के नाम पर कई कंपनियों का संचालन कर रहा है, जिनका उपयोग ‘फर्जी’ खर्चों के लिए किया गया है। बयान में आरोप लगाया गया, ‘तलाशी के दौरान कई कर्मचारियों ने यह स्वीकार किया है कि वे ऐसी कंपनियों के बारे में नहीं जानते थे। उन्होंने नियोक्ता को अपने आधार कार्ड और डिजिटल हस्ताक्षर भरोसे पर दिए थे।’

‘भारत समाचार’ और उससे जुड़े व्यवसाय पर इस हफ्ते की शुरुआत में छापेमारी के बाद जो दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए, उससे पता चलता है कि करीब 200 करोड़ रुपये का ‘बिना हिसाब का’ लेनदेन हुआ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

वहीं, सीबीडीटी ने बताया कि ‘भारत समाचार’ और उससे जुड़े व्यवसाय पर इस हफ्ते की शुरुआत में छापेमारी के बाद जो दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए, उससे पता चलता है कि करीब 200 करोड़ रुपये का ‘बिना हिसाब का’ लेनदेन हुआ।

छापेमारी 22 जुलाई को लखनऊ, बस्ती, वाराणसी, जौनपुर और कोलकाता के साथ प्रधान संपादक ब्रजेश मिश्रा, राज्य प्रमुख वीरेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश के हरैया (बस्ती जिला) विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अजय सिंह व कुछ अन्य के आवासीय परिसरों पर हुई थी। सीबीडीटी ने बयान में समूह की पहचान उजागर नहीं की। कहा कि समाचार के अलावा यह समूह खनन, आवभगत, शराब और रियल इस्टेट का भी व्यवसाय करता है। अधिकारियों ने इसे भारत समाचार पर छापेमारी से जुड़ा मामला बताया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सीबीडीटी ने दावा किया, ‘तीन करोड़ रुपये से अधिक नकद राशि बरामद की गई और 16 लॉकर को जब्त किया गया है। डिजिटल रिकॉर्ड सहित दस्तावेजों से पता चलता है कि करीब 200 करोड़ रुपये का अघोषित लेनदेन हुआ।’ छापेमारी के बाद मिश्रा ने कहा था कि वह टैक्‍स का भुगतान करने वाले नागरिक हैं। पिछले दो दशक से बकाया टैक्‍स का भुगतान करते रहे हैं।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की प्रेस रिलीज पढ़ें-

Advertisement. Scroll to continue reading.

Income Tax Department conducts searches in Uttar Pradesh

Posted On: 24 JUL 2021 8:16PM by PIB Delhi

Income Tax Department carried out a search operation on 22.07.2021 on a group in Uttar Pradesh dealing in Mining, Hospitality, News Media, Liquor and Real Estate. The search began in Lucknow, Basti, Varanasi, Jaunpur and Kolkata.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Cash of more than Rs. 3 crore has been seized and 16 lockers have been placed under restraint. Documents including incriminating digital evidence indicating nearly Rs. 200 crore of unaccounted transactions have been seized.

Evidence found during searches establishes that the group has been earning huge outside-the-books income through mining, processing and sales in liquor, flour business, real estate etc. Unaccounted income emanating out of these transactions has been found exceeding Rs. 90 crore as per preliminary estimates. This income has been brought back into the books through a network of shell companies and other bogus entities without paying any taxes, thereby creating a charade that the money has been accounted for.

Advertisement. Scroll to continue reading.

During the  searches, more than 15 companies incorporated at Kolkata and other places were found to be non-existent. Share premia of over Rs. 30 crore were collected by these shell companies through other similar entities or through individuals of no means. There is no economic rationale for any such premium.
Searches have also established that individuals as well as shell entities were used by the group to launder huge funds amounting to more than Rs. 40 crore, showing them as loans obtained by media companies. Taxation profiling of such shell entities who have provided ‘loans’ indicates that they neither possess the financial ability nor had any economic rationale for advancing such ‘loans’. These persons and entities were found to be closely related to the final beneficiaries. One of these persons had provided loans of more than one crore to media entities and was himself not only unlettered but also of very meagre financial means.
Taxation profiling of each individual and entity indicated that either no returns were filed or very meagre taxes had been paid which were not at all commensurate with the huge amount of loans and premia running into crores. One paper company was found not to have any business, the address mentioned was false and it had no employees. Yet it had been paid more than Rs. 4 crore of share premium by another bogus concern.

Similar modus operandi was also followed in having so called ‘trade payables’ in the books of the main entities of these businesses through such dubious concerns with unaccounted sources of funds. These so called ‘payables’ alone amount to more than Rs. 50 crore . One of the branches of the group has voluntarily disclosed an income of Rs. 20 crore during the search once they were confronted with the evidence. This disclosure includes Rs. 13 crore of bogus ‘trade payables’.
The group therefore devised a complex strategy of earning huge unaccounted income through the creation of sophisticated financial layers of dubious and bogus entities spread across multiple States, to route this unaccounted money back into the main businesses without paying any taxes. The total amount of such unaccounted layering through bogus entities exceeds Rs. 170 crore while the total unaccounted transactions exceed Rs. 200 crore.

Advertisement. Scroll to continue reading.

The unaccounted amounts so earned were used partly for the purchase and construction of property. Evidence of unaccounted payments in cash running into crores has been found during search. Evidence has also been found to indicate that payments exceeding Rs. 2 crore have been made in cash by one of the businesses in violation of provisions of Income-tax Act, 1961. Huge unaccounted money has also been deposited in a group Trust and routed to the main concerns.

Further investigations are in progress.

Advertisement. Scroll to continue reading.

भास्कर के काले साम्राज्य का खुलासा होने पर दूसरे अखबार खुश हैं और इस मौके का फायदा उठाकर पाठकों को अपनी तरफ करने में जुटे हैं. इसके लिए विशेष कैंपेन चलाया जा रहा है… देखें कुछ प्रचार सामाग्री…

1 Comment

1 Comment

  1. Pradeep

    July 26, 2021 at 10:07 am

    इस में भास्कर ही नहीं और मीडिया चैनल भी जो फर्जी कंपनी बना कर टैक्स की चोरी कर रहीं हैं। फर्क बस इतना सा है वो सरकार का गूडगान कर रहे हैं ये नहीं कर रहे हैं। एक चैनल 2004 में शुरू हुआ है उसका आज टर्नओवर देख लें क्या है। उसके पास कहाँ से पैसा आया है कितना ब्लैक मनी है। एड में कितना कैस और कितना चैक से आता है। कैसे फर्जी कंपनी के नाम पर ठिकाने लगाता है सब पता चल जायेगा एक छापा मारकर देखो। मगर किसी में हिम्मत नहीं है वहाँ छापा मारने की। और भी बहुत हैं ऐसे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement