Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

पौड़ी के भवान सिंह ने खींची थी क्रिकेट गैलरी में सुट्टा मारते दाऊद की ये कालजयी फोटो

राजीव नयन बहुगुणा– एक चितेरे को नमन

लुच्चे और चूहे की तरह कहीं बिल में दुबके दाऊद इब्राहीम का यह चर्चित फोटो हमारे पौड़ी जिले के निवासी भवान सिंह ने खींचा था. यह उद्घाटन आज शोध परक पत्रकार Vivek Shukla ने किया है. दाऊद तब दुबई में रह कर क्रिकेट खेल पर सट्टा लगाता था. यह दुबई का ही वर्षों पुराना चित्र है जब वह सट्टा लगाने के बाद क्रिकेट खेल देखते हुए सिगरेट का सुट्टा लगा रहा था.

Advertisement. Scroll to continue reading.

क्रिकेट उसी जैसों का खेल है. भवान तब वहां यह गंदा खेल कवर करने गये थे. भवान सिंह ने जब उसे एक केबिन में बैठे देखा, तो तड़ा तड़ उसके अनेक चित्र खींच डाले. जब दाऊद के गुर्गो ने देखा, तो वह भवान पर पिल पड़े. लेकिन दाऊद ने कहा कि जाने दो. वह इसके बाद स्टेडियम छोड़ वापस आ गये. और उनका यह चित्र काल जयी हो गया.

भवानी भाई इंडिया टुडे के फोटो एडिटर थे, तो मैं हिमालय यात्राओं के अपने टीपी धुलवाने उनके पास जाता. बाज़ार में तब टीपी की धुलाई बहुत मंहगी पड़ती थी, और टाइम टेकिंग भी थी. बाज़ार के प्रोफेशनल मुझ जैसे ग्रामीण की कुछ बेहतरीन टीपी चुरा भी लेते थे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

भवानी भाई अपनी लैब में टीपी धुलवाने को देते और मुझे कुछ खिलाने पिलाने नीचे उतर आते थे. अवैध रूप से टीपी धुलवाने की हीन भावना न कभी उनमे उपजी, न मुझमे. क्योंकि संबंधित ग्रुप समाज को अवैध रूप से मनचाही सूचना परोस रहा था.

चोर का माल चांडाल खाये. भवानी भाई को नमन. और ज़ेब कतरे, लुच्चे, चोरी से सेक्स करने वाले, नकब ज़न, ख़ूनी, देश द्रोही दाऊद को थू.

Advertisement. Scroll to continue reading.
दाऊद इब्राहिम साथ में इंडिया टुडे के भवान सिंह

विवेक शुक्ला- किसने ली थी दाऊद की फोटो
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम फिर खबरों में है। कहा जा रहा है कि उसे कराची में जहर दिया गया है। दाऊद का जब जिक्र आता है तो उसकी लगभग साढ़े तीन दशक पुरानी एक फोटो सामने आ जाती है। दाऊद उसमें शारजहां में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच को अपने गुर्गों के साथ देख रहा है। सिगरेट के कश लगाते हुए उस फोटो को खींचा था दिल्ली के मशहूर फोटो जर्नलिस्ट भवान सिंह ने। भवान सिंह उस मैच को कवर कर रहे थे इंडिया टुडे के लिए। उन्होंने जैसे ही देखा कि दाऊद वीआईपी बॉक्स में बैठकर मैच देख रहा है तो उन्होंने उसकी एक के बाद फोटो लेनी शुरू कर दीं।

दाऊद के चेलों ने भवान सिंह को फोटो लेते हुए देखा तो वे उनकी तरफ लपके। कहने लगे, ‘फोटो दे दो।’ इससे पहले कि भवान सिंह कुछ रिएक्ट करते दाऊद ने अपने चेलों को हाथ हिलाकर इशारों में कहा- ‘जाने दो।’ मूल रूप से पौढ़ी गढ़वाल के रहने वाले भवान सिंह जी बताते थे कि वे दाऊद की फोटो लेने के बाद ग्राउंड से निकल गए थे। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी दाऊद की फोटो की इतनी मकबूलियत हासिल होगी। दाऊद उन मैचों को देखने के साथ-साथ मोटा सट्टा लगाता था। तब तक अपराध की दुनिया में वह अपने को स्थापित कर चुका था।

भवान सिंह 1965 में दिल्ली आ गए थे। पौढ़ी गढ़वाल में कामकाज की कोई गुंजाइश ना के बराबर थी इसलिए उनके पास दिल्ली आने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था। उन्हें फोटोग्राफी की थोड़ी समझ होने के चलते गोल मार्केट के पाल फोटो स्टुडियो में नौकरी मिल गई। वे तब राऊज एवेन्यू में बने सरकारी घरों में रहते थे। वहां अब बीजेपी का हेड क्वार्टर आबाद है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

उन्होंने पाल स्टुडियों में खूब काम सीखा और किया। वहां से पहली मीडिया की नौकरी की अब बंद हो गए मदरलैंड अखबार में। उसके बाद वे राजधानी के लगभग सभी शिखर मीडिया संस्थानों में रहे। कइयों में फोटो एडिटर भी रहे। उनकी खींची दर्जनों फोटो कालजयी हो गईं। जरा याद करें चिपको आंदोलन और पेड़ों से लिपटी देवभूमि की उन जुझारू महिलाओं की तस्वीरों। उन तस्वीरों को लेने का श्रेय भवान सिंह को ही जाता है। कहना ना होगा कि उन तस्वीरों को देखकर उस महान आंदोलन की यादें ताजा होने लगती हैं। उन्होंने उत्तराखंड के ना जाने कितने युवाओं को दिल्ली में नौकरी दिलवाई।

भवान सिंह के पास फोटो जर्नलिस्ट की बहुत पैनी दृष्टि थी। उनकी खींची फोटो देखकर लगता है कि वे खास पलों को अपने कैमरे में कैद करने में माहिर थे। वे घुमक्कड़ थे। वे कोई खास काम नहीं होता था तो दिल्ली की सड़कों को पैदल ही नाप रहे होते थे। कनॉट प्लेस में भी घूमते हुए मिल जाते थे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

भवान सिंह की ड़ॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की खींची फोटो भी बहुत पसंद की गई थी। उस तस्वीर में डॉ. कलाम अपने कमरे में चटाई पर बैठे हैं और पीछे सितार रखा हुआ है। भवान सिंह ने अपने करियर के शुरूआती सालों में क्रिकेट टेस्ट मैचों को भी खूब कवर किया। उन्होंने 1990 में सोवियत संघ के विघटन के बाद मास्को के माहौल को भी कवर किया था। भवान सिंह के पुत्र वीरेन्द्र सिंह हिंदुस्तान टाइम्स में भी रहे। वे भी श्रेष्ठ फोटो जर्नलिस्ट हैं।

विवेक शुक्ला, 19 दिसंबर 2023 नवभारत टाइम्स

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement