न्यूज24 चैनल पर बिहार के चुनाव को ध्यान में रखकर एक नया शो शुरू किया गया है. इस शो का प्रोमो काफी लोकप्रिय हो रहा है.
इस प्रोमो में ‘बिहार में का बा…’ शीर्षक से एक भोजपुरी रैप सांग गाती दिख रही है सोशल मीडिया में चर्चित एक बाला.
दरअसल अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कोरोना काल में गरीबों के विस्थापन पर केंद्रित एक रैप सांग को आवाज दिया है और इसमें अभिनय भी किया है. इसकी शुरुआत लाइन है- मुंबई में का बा…
मुंबई में का बा… को भोजपुरी का पहला रैप सांग बताया जा रहा है.
इसी रैप सांग की नकल करते हुए एक लड़की ने बिहार में का बा… रैप सांग की रचना कर दी.
ये प्रोमो काफी लोकप्रिय हो रहा है.
खुद मनोज बाजपेयी और अनुभव सिन्हा ने इसकी सराहना की है…
देखें प्रोमो….