वीडियो न्यूज़ एजेंसी एएनआई कहने को तो प्राइवेट न्यूज़ एजेंसी है लेकिन सरकारें इससे डील कर इसको पालतू बना चुकी हैं। तभी तो दूरदर्शन की तरह इसे भी यूपी सरकार निर्देशित कर रही है।
यूपी के सूचना निदेशक शिशिर ने ‘5 अगस्त अयोध्या प्रसंग’ को लेकर जो एडवाइजरी जारी की है, उसमें दूरदर्शन और एएनआई के बारे में कहा गया है कि इनके द्वारा लगातार लाइव प्रसारण उपलब्ध कराया जाएगा। इस आदेशनुमा भाषा से जाहिर है कि एएनआई यूपी सरकार के इशारों पर नाचने के लिए मजबूर है क्योंकि पर्दे के पीछे हो चुका कुछ खेल है।
पढ़ें मीडिया एडवाइजरी का पहला पन्ना-