दिलीप मंडल-
बीजेपी की जीत का कारण सिर्फ सांप्रदायिकता बताने वाले या तो शातिर हैं या भोले।
बीजेपी के कई बड़े सांप्रदायिक चेहरे हारे हैं। संगीत सोम, सुरेश राणा, राघवेंद्र सिंह, उमेश मलिक हारे हैं। कैराना में बीजेपी हारी है। बीजेपी पूरा आज़मगढ़ और ग़ाज़ीपुर हार गई। एक सीट नहीं जीत पाई। जहां 11% मुसलमान हैं, वहाँ अब्बास अंसारी जीत गए। -आलीशान जाफ़री
खेल कहीं और ख़राब हुआ है। उस पर बात कीजिए। इससे आपकी कमजोरी ज़ाहिर होगी। पर बात कीजिए।
1992 में बाबरी मस्जिद गिराई गई थी। दंगों में हज़ारों लोग मारे गए थे। इसके बावजूद 1993 में बीजेपी यूपी में हारी थी।
बीजेपी की जीत को सिर्फ सांप्रदायिकता से समझने की कोशिश न करें।