Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

यह बुलेट ट्रेन है या बुड़बक ट्रेन!

शंभूनाथ शुक्ल : हमने सोचा था कि बुलेट ट्रेन ऐसी होगी जिसमें बैठकर हम सवा घंटे में कानपुर पहुंच जाया करेंगे। बहुत लेट हुई और तमाम काशन मिले तो भी अधिक से अधिक दो घंटे लेकिन यहां तो गाड़ी डेढ़ घंटे में आगरा से दिल्ली आई और उसे दिखाकर सारे टीवी वाले लोटमलोट हुए जा रहे हैं। सवा घंटे तो मैं अपनी कार से परीचौक नोएडा से एत्मादपुर (आगरा से 20 किमी आगे) पूरे 165 किमी का फासला तय कर लेता हूं। इससे कम पर चलाओ तो पीछे वाला बार-बार हार्न बजाकर जीना दूभर कर देगा। यह बुलेट ट्रेन है या बुड़बक ट्रेन!

वरिष्ठ पत्रकार शंभूनाथ शुक्ल के फेसबुक वॉल से.

<p>शंभूनाथ शुक्ल : हमने सोचा था कि बुलेट ट्रेन ऐसी होगी जिसमें बैठकर हम सवा घंटे में कानपुर पहुंच जाया करेंगे। बहुत लेट हुई और तमाम काशन मिले तो भी अधिक से अधिक दो घंटे लेकिन यहां तो गाड़ी डेढ़ घंटे में आगरा से दिल्ली आई और उसे दिखाकर सारे टीवी वाले लोटमलोट हुए जा रहे हैं। सवा घंटे तो मैं अपनी कार से परीचौक नोएडा से एत्मादपुर (आगरा से 20 किमी आगे) पूरे 165 किमी का फासला तय कर लेता हूं। इससे कम पर चलाओ तो पीछे वाला बार-बार हार्न बजाकर जीना दूभर कर देगा। यह बुलेट ट्रेन है या बुड़बक ट्रेन!</p> <p><strong>वरिष्ठ पत्रकार शंभूनाथ शुक्ल के फेसबुक वॉल से.</strong></p>

शंभूनाथ शुक्ल : हमने सोचा था कि बुलेट ट्रेन ऐसी होगी जिसमें बैठकर हम सवा घंटे में कानपुर पहुंच जाया करेंगे। बहुत लेट हुई और तमाम काशन मिले तो भी अधिक से अधिक दो घंटे लेकिन यहां तो गाड़ी डेढ़ घंटे में आगरा से दिल्ली आई और उसे दिखाकर सारे टीवी वाले लोटमलोट हुए जा रहे हैं। सवा घंटे तो मैं अपनी कार से परीचौक नोएडा से एत्मादपुर (आगरा से 20 किमी आगे) पूरे 165 किमी का फासला तय कर लेता हूं। इससे कम पर चलाओ तो पीछे वाला बार-बार हार्न बजाकर जीना दूभर कर देगा। यह बुलेट ट्रेन है या बुड़बक ट्रेन!

वरिष्ठ पत्रकार शंभूनाथ शुक्ल के फेसबुक वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.

 Swapnil Kumar : साहब तो बुलेट ट्रेन की रफ्तार से काम कर रहे है जी ….. अब खुद देखिये , मात्र 40 दिनों के अंदर देश मे बहुत ही दुर्गम स्थान “कटरा से जम्मू” तक साहब ने न केवल पटरी बिछवाई , ट्रायल कराया बल्कि आज उदघाटन भी कर दिया…. वाह जी वाह ! इतना ही नहीं अभी तो भक्त बता रहे थे कि दिल्ली से आगरा जाने के लिए साहब ने बुलेट ट्रेन का लाइन भी बिछवाया दिया है और 1- 2 दिन मे ट्रायल भी हो जाएगा ! गजब साहब…. गजब ! काश इस तरह पूर्ववर्ती सरकारो ने काम किया होता तो आज हम कितना विकास कर चुके होते ?

सोशल एक्टिविस्ट स्वप्निल कुमार के फेसबुक वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. mayank

    July 4, 2014 at 12:35 pm

    ab apki tarah desh ka AAM admi thodi na CAR kharid sakta he…budwak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement