मिथिलेश धर दुबे-
कल लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार में नहर रोड पर अवैध तरीके से बन रही इमारत गिराने के लिए एलडीए की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। निर्माण बिना नक्शे के हो रहा था।
मौके पर पता चला कि ये बिल्डिंग तो बीजेपी कार्यकर्ता की है। BJP विधायक नीरज बोरा भी पहुंचे। कार्यवाही रुक गई। टीम बैरंग लौट आई।
मामला बढ़ता देख विभाग और विधायक सफाई दे रहे हैं। एलडीए अधिकारी का कहना है कि एक हिस्सा गिरवा दिया गया है। हम कागज के साथ गए थे। कंपाउंडिंग के लिए आवेदन है, इसलिए कार्यवाही रोकी गई।
वहीं विधायक ने कहा कि टीम कागज नहीं दिखा पाई। बीजेपी कार्यकर्ता का मामला था, इसलिए गया था।
समीरात्मज मिश्रा-
होमवर्क करके जाया करिए भाई…… पता कर लीजिए कि अवैध निर्माण के कनेक्शन कहाँ तक जुड़े हैं। बुलडोज़र चल रहा है तो इसका ये मतलब नहीं कि जहां मन हो वहाँ चला दो। बिना होमवर्क के जाएँगे तो फिर ऐसे ही वापस लौटना पड़ेगा।