-गिरीश मालवीय-
सीबीआई के पूर्व निदेशक और हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक रहे अश्विनी कुमार ने शिमला स्थित ब्राकहास्ट में निजी आवास में खुदकुशी कर ली।
अश्विनी कुमार अगस्त 2008 से नवंबर 2010 तक सीबीआई के निदेशक रहे थे. उनके सीबीआई निदेशक रहते हुए ही अमित शाह को सोहराबुद्दीन शेख के फर्जी एनकाउंटर मामले में गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने 70 साल की उम्र में ये कदम उठाया। वैसे डिप्रेशन की बात कही जा रही है। इस घटना पर हिमाचल के DGP संजय कुंडू ने बयान दिया है कि अश्विनी कुमार के पारिवारिक सदस्यों से जो बातचीत हुई है उससे फिलहाल ये नहीं लग रहा है कि वह किसी तरीके से डिप्रेशन में थे. लिहाजा पुलिस सारे एंगल से जांच कर रही है.
उनका सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
शाम को वो वॉक पर भी गए थे और आने के बाद अपने घर के टॉप फ्लोर पर पूजा के कमरे में पूजा करने गए थे. उसके बाद से नीचे नहीं आए और जब परिवार के सदस्यों ने ऊपर जाकर देखा तो वो फंदे से लटके पाए गए.
क्या सीबीआई अब अपने पूर्व निदेशक की आत्महत्या की जांच करेगी ?