Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

नंगा पत्रकार वाली खबर की सच्चाई ये है- पुलिस ने पीट कर कपड़े उतारे और वीडियो बना किया वायरल! देखें नई तस्वीरें

आवश्यक सूचना…

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपने बीच के साथी पत्रकार के साथ बीती 19 अप्रैल की रात जिस तरह का आमानवीय कृत्य महाराजपुर (कानपुर) पुलिस द्वारा किया गया है उसका वीडियो पूरे शहर में वायरल हो रहा है, उसकी हम सभी पत्रकार घोर निंदा करते हैं और कड़े शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

साथ ही स्थानीय जिला व पुलिस प्रशासन व शासन से मांग करते हैं कि महाराजपुर थाना पुलिस द्वारा किए गए इस विधिक विरुद्ध, आमानवीय और किसी भी व्यक्ति के मान सम्मान व सामाजिक प्रतिष्ठा को पूरी तरह से धूमिल करने वाले कृत्य के लिए उन्हें दंडित किया जाए।

निलंबन के साथ ही उनके खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाना चाहिए क्योंकि जिस तरह से थाना पुलिस द्वारा सभी की मौजूदगी में सार्वजनिक स्थल पर पत्रकार साथी का नग्न वीडियो बनाया गया है और पुलिस के सिपाही व थाने की जीप साफ-साफ वीडियो में नजर आ रही है, ऐसे में यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस तरह की घटना किसी भी साथी पत्रकार के साथ घट सकती है यदि साथी पत्रकार ने विधि विरुद्ध कोई कार्य किया था तो उसके खिलाफ पुलिस को मुकदमा पंजीकृत जेल भेजना चाहिए था ना कि इस तरह से नग्न वीडियो बनाकर वायरल करना चाहिए था।

(कानपुर के कुछ पत्रकारों व मीडिया संगठनों द्वारा प्रेषित मेल पर आधारित)

Advertisement. Scroll to continue reading.

देखें तस्वीरें जिसमें पुलिस वाले पत्रकार को पीटने के बाद उसका आई कार्ड गले में पहना कर वीडियो बना रहे हैं और उसी के बाद अलग ले जाकर नंगा करने के बाद वीडियो बनाया गया।

उपरोक्त तस्वीरें जिस वीडियो से निकाली गई हैं वो वीडियो भड़ास के पास सुरक्षित है…


उधर कानपुर प्रेस क्लब ने चंदन को निष्कासित कर दिया है और उन पर शराबखोरी व परिजनों से मारपीट करने का आरोप लगाया है… देखें ये लेटर…

Advertisement. Scroll to continue reading.

बताया जा रहा है कि कानपुर प्रेस क्लब की कार्यकारणी के सदस्य और के न्यूज़ चैनल पत्रकार चंदन जायसवाल शराब के नशे में एक मकान कब्जा करने की घटना कवर करने गए थे और वहीं पुलिस की गुंडागर्दी का विरोध किया तो पुलिस वालों ने पत्रकार पर हमला बोल दिया। उसके बाद पत्रकार को बुरी तरह पीट कर भयाक्रांत करने के बाद अगवा कर लिया। उसके बाद नंगा कर वीडियो बना लिया। फिर इस वीडियो को ये कह कर वायरल कर दिया कि पत्रकार नशे में खुद नंगा हो गया था।

मूल खबर-

सड़क पर संपूर्ण नंगा नज़र आया ‘के न्यूज़’ का ये पत्रकार! देखें तस्वीर https://www.bhadas4media.com/chandan-nanga/

Advertisement. Scroll to continue reading.
6 Comments

6 Comments

  1. Rahul Sisodiya

    April 23, 2022 at 7:54 pm

    पुलिसकर्मियों का यह कृत्य बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जिन पुलिस वालों ने उक्त सज्जन के साथ ऐसा कृत्य किया है। उनके भी कपड़े भरे बाजार में उतार कर घूमना चाहिए।

    योगी जी आपके गुंडे पुलिस वाले ये क्या कर रहें है-?
    कब तक पत्रकारों के साथ ऐसा करवाते रहोगे-?

    राहुल सिसौदिया-पत्रकार

  2. Kp Balaji Awasthi

    April 24, 2022 at 8:27 am

    पत्रकारों के प्रति ऐसा क्रत्य बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है हम इसकी घोर निंदा करते हैं..!!
    परंतु यह एक सोचने का विषय हम पत्रकारों का भी है कि ऐसे हालत ही क्यों पैदा हो…..सराब सब कुछ नष्ट कर देती है…..सायद सराब न होती किसी की औकात नही थी पत्रकार के साथ ऐसा व्यवहार करने की……..Kpba

  3. आशीष चौरसिया

    April 24, 2022 at 4:22 pm

    Network 10 छोड़ दिया लगभग 2 वर्ष काम करने के क्योंकि चैनल के द्वारा रिपोर्टर से फ्री में काम करवाया जाता है और जब रिपोर्टर पेमेंट की बात करते हैं तो बाहर निकाल दिया जाता है सिर्फ चैनल रिपोर्टर से फ्री में काम करवाना जानते हैं मैंने भी लगभग 2 वर्ष तक चैनल में काम किया जिसके बाद मैंने पेमेंट ना मिलने के चलते छोड़ दिया

  4. धीरेन्द्र अवाना

    April 24, 2022 at 7:39 pm

    मानवता को शर्मसार करने व पत्रकार के चरित्र का हनन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई हो।निरंतर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कानून बनाने की अपील की जा रही फिर भी पता नही किस अनहोनी होने का इंतजार किया जा ऱहा है।

  5. योगेन्द्र प्रताप सिंह

    April 24, 2022 at 11:16 pm

    हालात बद से बदतर हो चुके है । अब लोग स्टिंग तो करते ही है लेकिन पुलिस जब इस तरह का काम कर रही हो और प्रेस क्लब ही कार्यकारिणी सदस्य की सदस्यता तत्काल घटना के बाद रद्द कर दे तो भला पीड़ित पत्रकार के लिए इंसाफ की लड़ाई कौन लड़ेगा हालांकि इस घटना को लेकर आज डीजीपी से जब शिकायत की गई तो एक सिपाही को निलंबित किया गया है । यही घटना यदि किसी अधिवक्ता के साथ हुई होती तो सुबह होते ही गदर मच गई होती लेकिन दुर्भाग्य यह है कि हम पत्रकार है । जब आपस मे ही एक दूसरे की टांग हम ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर खीचेंगे तो वह दिन दूर नही जब मठाधीशो के भी वीडियो इसी तरह वायरल होंगे ।
    इससे अधिक कुछ नही लिखूंगा

    आज शर्मसार हूँ

  6. अरुण श्रीवास्तव

    April 25, 2022 at 8:03 pm

    इस तरह की घटनाएं निंदनीय नहीं आपराधिक हैं। इसका हर स्तर पर विरोध होना चाहिए क्योंकि यह बढ़ती ही जा रही है। अफसोस तो यह है कि पत्रकारों का उत्पीड़न सत्ता के संरक्षण में हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement