यशवंत सिंह-
छत्तीसगढ़ में एक तेवरदार वरिष्ठ पत्रकार का मुँह बंद करने के लिए सरकार ने उसके घर नब्बे ग्राम ड्रग्स रखवा दिया और फिर नारकोटिक्स की धारा लगा कर जेल भेज दिया।
ये देश का पहला मामला है जब फ़र्ज़ी मुक़दमा दर्ज करने के लिए सत्ता प्रतिष्ठान ने ड्रग्स का सहारा लिया हो।
छत्तीसगढ़ में उसी कांग्रेस की सरकार है जिसके नेता आजकल मीडिया की आज़ादी के लिए बहुत-सी बातें करते फिरते हैं।
कह सकते हैं इस प्रकरण के ज़रिए कांग्रेस ने पत्रकार उत्पीड़न के तरीक़े को एक नई ‘ऊँचाई’ दे दी है। आगे से किसी भी सत्ता विरोधी पत्रकार के घर पुलिस जेब में ड्रग्स रख कर जाएगी और मौक़े से बरामदगी दिखा कर जेल भेज देगी।
Rahul Gandhi की कोर टीम के ख़ास मेम्बर सीएम Bhupesh Baghel ने अदभुत प्रयोग कर दिया है। एक पत्रकार के घर ड्रग्स रखवा कर इन्होंने लोकतंत्र और मीडिया की आज़ादी को नये मुक़ाम पर पहुँचा दिया है।
बधाई हो… छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र हुआ है…!!
Chhattisgadh mei media aur loktantra
संबंधित खबरें-