अरविंद साहू-
बीते 29 नवम्बर को छिंदवाड़ा प्रेस क्लब का चुनाव सम्पन्न हुआ. चुनाव अधिकारी के रूप में वरिष्ठ पत्रकार महेश चांडक मौजूद रहे. कुल 43 पत्रकार मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.
अध्यक्ष पद पर दैनिक भास्कर डिजिटल के पत्रकार सचिन पांडे जीते. उन्हें कुल 30 मत मिले. वहीं इनके प्रतिद्वंद्वी ज़ी न्यूज़ के पत्रकार सचिन गुप्ता को 13 मत मिले.
सचिव पद हेतु मध्य खबर अखबार के गिरीश लालवानी एवं सहारा समय के पत्रकार आशीष ठाकुर के बीच मुकाबला था. गिरीश लालवानी को 27 मत एवं आशीष ठाकुर को 16 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार प्रेस क्लब छिंदवाड़ा में सचिन पांडे अध्यक्ष पद एवं गिरीश लालवानी सचिव पद पर निवार्चित हुए.
सतपुड़ा की वादियों में घिरा छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश की राजनीति में ख़ासा प्रभाव रखता है. छिंदवाड़ा से कांग्रेस नेता कमलनाथ हैं. छिंदवाड़ा जिले में सालों से निष्क्रिय पड़े प्रेस क्लब में चुनाव होने से नए पत्रकार इस क्लब के साथ जुड़ गए हैं. प्रेस क्लब को अब नए अध्यक्ष और सचिव मिल चुके हैं.
अरविंद साहू
छात्र
माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल
One comment on “छिंदवाड़ा प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने सचिन पांडेय, गिरीश लालवानी सचिव निर्वाचित”
Congratulations to new team of Chindwada Press Club.