प्रकाश के रे-
इस दौर की सबसे अच्छी ख़बर… ईरान और सऊदी अरब के बीच कूटनीतिक संबंध बहाल होंगे. दोनों मुल्कों के रिश्तों में बेहतरी के लिए जो कोशिश चीन ने की है, उसके लिए उसे इतिहास सराहेगा.


पश्चिम एशिया ईरान और सऊदी अरब के समझौते से स्वाभाविक रूप से ख़ुश है. अगले सप्ताह मॉस्को में तुर्किये, सीरिया और ईरान के कनिष्ठ मंत्री मिलेंगे. रूसी कूटनीतिक तो रहेंगे ही. फिर कुछ समय बाद विदेश मंत्रियों की बैठक होगी.
अगर चीन और रूस की मध्यस्थता में हो रहे इन प्रयासों को सफलता मिलेगी, तो दुनिया बदल जायेगी. सभ्यताओं को पश्चिम के बर्बर स्वार्थियों से मुक्त होना होगा. दुनिया बदल रही है.