आजतक की एंकर चित्रा त्रिपाठी को ट्विटर पर परेशान करने वाले एक शख्स को जब चित्रा ने नोएडा पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखा तो उसने फौरन ट्वीट डिलीट कर दिया. इसके बाद माफी मांगने लगा और आइंदा ऐसा न करने का वादा किया है.


ज्ञात हो कि सोशल मीडिया पर महिला पत्रकारों को भी ट्रोल नहीं बख्शते और काफी उल्टे सीधे कमेंट करते रहते हैं. इससे सिर्फ चित्रा ही नहीं बल्कि कई महिला पत्रकार परेशान हैं. पत्रकार चाहे महिला हो या पुरुष, उनके खिलाफ निजी, अश्लील और बिलो द बेल्ट कमेंट नहीं किया जाना चाहिए, ये एक महत्वपूर्ण बात है. उम्मीद है इस प्रकरण से बाकी ट्रोल भी सबक लेंगे.
देखें मूल खबर-