सिटी टाइम्स हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के फैजाबाद संस्करण के सम्पादकीय प्रभारी रहे रमेश मिश्र को समाचार पत्र का स्थानीय सम्पादक बनाया गया है. यह जिम्मेदारी उन्हें समाचार पत्र के समूह सम्मपादक शैलैन्द्र मणि त्रिपाठी ने सौंपी है. श्री मिश्र को सिटी टाइम्स समाचार पत्र को फैजाबाद मंडल में स्थापित करने का श्रेय प्राप्त है.
लगभग 13 वर्षों तक दैनिक जागरण में लम्बी पारी खेलने के बाद उन्होंने बीते अप्रैल में सिटी टाइम्स समाचार पत्र के फैजाबाद संस्करण की आधार शिला रखी. उनके द्बारा लोकसभा चुनाव के दौरान समाचार पत्र को लांच किया गया.
भड़ास तक अपनी बात bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचाएं.