भोपाल : व्यापम की स्टोरी कवर करने दिल्ली से आए ‘आजतक’ चैनल के विशेष संवाददाता अक्षय सिंह की झाबुआ में संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के वक़्त इंदौर के ‘आजतक’ संवाददाता राहुल करैया भी उनके साथ थे। वे ही इस घटना के एकमात्र चश्मदीद गवाह भी हैं। आज (बुधवार) भोपाल में राहुल को मुख्यमंत्री हॉउस बुलाया गया, जहाँ उनके और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बीच गोपनीय मुलाक़ात हुई!
इस मुलाकात को संदेह की नजरों से देखा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक राहुल को मुख्यमंत्री हॉउस में पदस्थ एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुपचुप भोपाल बुलाया था! मुख्यमंत्री और राहुल करैया के बीच सुबह 10 से 12 बजे के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई! माना जा रहा है कि अक्षय सिंह की कथित संदिग्ध मौत की कहानी में कोई नया मोड़ आने वाला है!
ये भी कहा जा सकता है कि अक्षय ने डायबिटीज़ और ब्लड प्रेशर की दवा लेने के बाद ताड़ी का सेवन किया, जिससे संक्रमण हो गया! वही अक्षय की मौत का कारण भी बना! यदि इस मौत के पीछे सरकार कोई खेल नहीं कर रही तो राहुल करैया को गोपनीय तरीके से भोपाल बुलाकर मुख्यमंत्री ने क्या बात की है, ये सवाल कई गंभीर इशारे करता है!