Yashwant Singh : कोरोना कांड पर मुझे ऐसे किसी भारतीय डाक्टर को सुनना था जो चीजों को जन सरोकार के पहलू से परत दर परत उघाड़-बता सके.
ये हसरत पूरी हो गई.
जन स्वास्थ्य के लिए लगातार सक्रिय बीएचयू के इस डाक्टर ने बहुत साफ कहा कि भारत में इनफेक्शन फैलता रहता है, इस कारण भारतीयों की रोगों से लड़ने की क्षमता पूरी दुनिया में अद्वितीय है. कोरोना यहां ज्यादा उत्पात न मचा पाएगा.
डाक्टर साब ने स्पष्ट किया कि कोराना कांड के बहाने इस देश में हेल्थ फील्ड के इनफ्रास्ट्रक्चर की पोल खुल गई. सरकारें जगती तभी हैं जब बड़े लोग मरने लगते हैं. कोरोना बुनियादी तौर पर बड़े लोगों का रोग है. उनके चलते यह पूरे देश-समाज में प्रवाहमान है.
कोरोना कांड पर ये पूरा इंटरव्यू एक विजन देता है, सोचने-समझने का. इंटरव्यू करने वाले अपने साथी भाई Bhaskar गुहा नियोगी को दिल से बधाई.
वीडियो लिंक नीचे है, क्लिक करें-
भड़ास एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.