योगी जी के राज में कुछ भी सही नहीं हो रहा है. चोर अफसर हर जगह भरे पड़े हैं. जमकर माल पीट रहे हैं. जनता त्राहि त्राहि कर रही है. कोरोना मरीजों को बेहद घटिया खाना दिए जाने की शिकायत हर जिले से आ रही है और काफी लंबे समय से आ रही है. एक जिले में तो कोरोना पेशेंट्स ने भूख हड़ताल कर दिया है. रामराज पता नहीं आएगा या नहीं लेकिन नरकराज के लक्षण हर ओर दिख रहे हैं.
घटिया खाना मिलने के खिलाफ खोला मोर्चा….जनपद कासगंज के जिला अस्पताल के कोविड वार्ड का हाल…
जनपद कासगंज के जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों ने खराब खाना खाने से किया इनकार। लगातार 8 दिनों से दिया जा रहा खराब खाना। शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई न होने पर मरीजों ने खाना खाने से कर दिया इन्कार।
देखें संबंधित वीडियो-
कासगंज से दीपक की रिपोर्ट. संपर्क- deepak_kasganj@yahoo.com