गोरखपुर। दैनिक जागरण गोरखपुर में संपादकीय मार्केटिंग और एकाउंट के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सबकी जांच एंटीजन किट कराई गई थी।
सबसे पहले एक डिजायनर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी फिर भी प्रबंधन ने कामकाज बंद नहीं कराया। इसी का नतीजा रहा कि मार्केटिंग के रुपेश गुप्ता नागेंद्र धर द्विवेदी एकाउंट की रंजना गुप्ता संपादकीय के कामतानाथ मिश्रा व प्यून विशाल भी संक्रमित हो गए।
यही नहीं दैनिक जागरण प्रबंधन ने प्रशासनिक कार्रवाई से बचने के लिए झूठ भी बोला है। रुपेश गुप्ता ने दैनिक जागरण का पता लिखवाया था ताे प्रबंधन ने नाराजगी जता दी। इसके बाद दैनिक जागरण के किसी भी कर्मचारी के नाम के आगे संस्थान का नाम नहीं लिखा गया। सबके घर का पता लिखवाकर जांच कराई गई ताकि प्रशासनिक कार्रवाई से बचा जा सके।
सूत्रों के मुताबिक कामतानाथ मिश्रा व विशाल ने पंजीकरण के समय दैनिक जागरण लिखवाया
था लेकिन एक रिपोर्टर ने संस्थान का नाम कटवाकर उनके घर का पता लिखवा दिया। इससे प्रबंधन की संवेदनहीनता समझी जा सकती है।
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.
One comment on “दैनिक जागरण गोरखपुर के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित”
Amar ujala lucknow me bhi 4 log positive paye gaye hai jinme 1 lady bhi hai. Ye sabhi log reporter hai. Sampadak bhi office nahi arahe hai.