अमलेन्दु उपाध्याय-
डाटा बीइंग के पिछले महीने के आंकड़े आ गए हैं। आपका प्रिय चैनल DB Live लगातार छठे महीने व्यूअरशिप में नंबर वन बना हुआ है।

जाहिर है यह हमारे दर्शकों का प्यार है और हमारी खबरों की विश्वसनीयता है। इसके लिए हमारे दर्शकों का आभार।
विशेष बात यह है कि हम लगातार गंभीरता बनाए हुए हैं और हमारे चैनल पर कोई क्लिकबैट नहीं, कोई फर्जी खबर नहीं, कोई ज्योतिषी हमारे चैनल पर बैठकर सरकार नहीं गिराता, न कोई भड़काऊ शीर्षक, न किसी गोदी मीडिया एंकर की ई-लिंचिंग। हमारे चैनल पर शुद्ध खबरें और वरिष्ठ पत्रकारों के शुद्ध विश्लेषण रहते हैं। इसके बावजूद अगर हमारे दर्शकों का प्यार बना हुआ है तो यह बताता है कि लोगों को सच्ची खबरें, और गंभीरता अभी भी पसंद है।
हमारे प्रधान संपादक राजीव रंजन श्रीवास्तव का समाचार प्रस्तुति काफी सराहा जाता है।
लगातार नंबर वन बनाए रखने के लिए हमारे दर्शकों, हमारे पैनलिस्ट साथियो, हमारी समस्त टीम, शुभचिन्तकों, सब्सक्राइबर्स और हमारे शत्रुओं और हमसे जलने वालों का भी आभार।
अमलेन्दु उपाध्याय
ऑनलाइन एडिटर
देशबन्धु- DB Live