दबंग दुनिया अखबार के भोपाल संस्करण में एक बार फिर दो माह से कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। वेतन का भुगतान नहीं होने से कर्मचारियों की माली हालत खराब हो गई है। यहां काम करने वाले कर्मचारियों को उधारी में काम चलाना पड़ रहा है। वरिष्ठजन वेतन का आश्वासन कर्मचारियों को दे रहे हैं लेकिन अब तक वेतन का भुगतान नहीं हुआ है।
नाराज कर्मचारियों का धड़ा अब जल्द ही इस मामले में श्रम विभाग और श्रम न्यायालय जाने की तैयारी में है। कर्मचारियों का कहना है कि पूरे मामले में मालिक को भ्रम में रखकर प्रबंधन के अधिकारी हर दो तीन माह में इस तरह की श्रम विरोधी नीति अपनाकर संस्थान का किसी तरह अहित करना चाहते हैं, जिससे मालिक को किसी तरह कानूनी पचड़े में उलझाया जाए। अब जल्द पूरे मामले को उचित फोरम पर उठाया जाएगा। वहीं भोपाल के स्थानीय संपादक मनोज राजपूत को भोपाल से हटा दिया गया है। इनके स्थान पर नए संपादक ने कार्यालय में आमद देकर कार्यभार भी संभाल लिया है।
One comment on “दबंग दुनिया भोपाल में दो माह से सेलरी नहीं, संपादक मनोज राजपूत हटे”
YE TO HONA HI THA