Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

दूरदर्शन की इस रिपोर्टर का लाइव कवरेज देखिए, हंसे बिना नहीं रह पाएंगे

दूरदर्शन की एक रिपोर्टर इन दिनों सोशल मीडया और यूट्यूब पर काफी ‘नाम’ कमा रही हैं. इनका चार मिनट का एक वीडियो ”The most stupid DD Anchor straight from IFFI, Goa” शीर्षक से यूट्यूब पर अपलोड है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वीडियो के नीचे वीडियो के बारे में कुछ यूं बताया गया है- ”Watch how DD covered International Film Festival of India. A dumb Anchor meets “The Governor of India” and many more. Watch the comedy.” बाद में रिपोर्टर के परिजनों की आपत्ति के बाद इस वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया. 

दूरदर्शन की एक रिपोर्टर इन दिनों सोशल मीडया और यूट्यूब पर काफी ‘नाम’ कमा रही हैं. इनका चार मिनट का एक वीडियो ”The most stupid DD Anchor straight from IFFI, Goa” शीर्षक से यूट्यूब पर अपलोड है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वीडियो के नीचे वीडियो के बारे में कुछ यूं बताया गया है- ”Watch how DD covered International Film Festival of India. A dumb Anchor meets “The Governor of India” and many more. Watch the comedy.” बाद में रिपोर्टर के परिजनों की आपत्ति के बाद इस वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया. 

इस वीडियो में ये मोहतरमा अपने सामान्य ज्ञान और पत्रकारीय समझ का ‘बखूबी’ प्रदर्शन कर रही हैं. दूरदर्शन की यह रिपोर्टर गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की कवरेज कर रही हैं.  इस वीडियो में कवरेज के कुछ हिस्से दिखाए गए हैं, जिनमें रिपोर्टर फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने आए लोगों से हेलो कह रही हैं और ज्यादा से ज्यादा यह पूछ ले रही हैं कि क्या उनको फिल्म देखना पसंद है? उन्होंने गोवा की गवर्नर मृदुला सिन्हा को गवर्नर ऑफ इंडिया कहकर संबोधित कर दिया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

ये महिला रिपोर्टर लगता है कि मोदी से खूब प्रभावित हैं. तभी तो गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान मोदी के ‘अच्छे दिनों’ को खूब याद कर रही हैं और ‘पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया’ जैसे नारे तक बताने में नहीं चूक रही हैं. रिपोर्टर ने कैमरे पर खुद कबूल किया कि उन्हें फिल्मों का ज्यादा ज्ञान नहीं है. साथ ही यह भी बताया कि गोवा में ठंढी ठंढी हवा बहती है और बड़ा अच्छा लगता है.

वीडियो की एक प्रति भड़ास के पास भी है, जिसे देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement. Scroll to continue reading.

https://www.youtube.com/watch?v=ZtgJ4AwHeXA

ज्ञात हो कि कुछ समय पहले दूरदर्शन की एक एंकर ने चीनी राष्ट्रपति शी चिन फिंग के भारत दौरे के दौरान उनके नाम का गलत उच्चारण कर दिया था डिसके कारण उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था. अभी यह नहीं पता चल पाया है कि फिल्म फेस्टिवल कवर करने गईं इन मोहतरमा की नौकरी का क्या हुआ. हालांकि शोध का विषय ये भी है कि इन्हें किस आधार पर भर्ती किया गया था और किस पैमाने पर इन्हें फिल्म फेस्टिवल के कवरेज के लिए भेजा गया था.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसे भी पढ़ें…

डीडी एंकर ने चीनी राष्ट्रपति XI JINGPING का उच्चारण “इलेवन जिंगपिंग” किया… नौकरी गई

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. रजनीश कांत

    November 30, 2014 at 9:15 am

    बेचारी इस एंकर को क्यों दोष दे रहे हैं, ये हालत तो पूरे मीडिया की है कि आप हंसे बिना नहीं रह सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement