आजतक न्यूज चैनल के डिजिटल विंग के युवा पत्रकार दीपक कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के डिजिटल विंग से जुड़ रहे हैं जहां उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है।
दीपक कुमार करीब ढाई साल तक आजतक डिजिटल से जुड़े रहे। इस दौरान उन्होंने आजतक के बिजनेस सेक्शन में काफी काम किया। यहीं उन्हें बाद ऑटो सेक्शन की भी जिम्मेदारी मिली। दीपक ने ऑटो सेक्शन में भी काफी मेहनत की।
दीपक, आजतक के अलावा दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार जैसे बड़े संस्थानों में काम कर चुके हैं। दीपक ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और हिमाचल यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वह मूल रूप से बिहार के सीवान जिले से आते हैं।