सत्ता की भाषा बोलने वाले दीपक चौरसिया को मुस्लिमों के खिलाफ अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी करने के लिए बस कोई बहाना चाहिए. एक दो नहीं बल्कि दर्जन भर से ज्यादा बार दीपक ने न्यूज नेशन चैनल पर अपने शो में मुस्लिम समुदाय को लांछित और अपमानित किया.
इस सबसे दुखी डाक्टर फारूख खान (एडवोकेट) ने एक प्रोफेशनल लॉ फर्म हायर किया और दीपक व न्यूज नेशन चैनल को लीगल नोटिस भेज दिया है.
इस लीगल नोटिस में दीपक चौरसिया पर आरोप लगाया गया है कि वे अपने चैनल के शो, ट्वीटर, फेसबुक हर माध्यम पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ घृणापूर्ण बातें लिखतें-कहते रहते हैं.
लीगल नोटिस में क्या क्या लिखा है, पढ़ें-