एक सामान्य सी खबर क्या छपी भड़ास पर, बनारस का भूमाफिया परेशान हो गया. उसे जमीन कब्जाते हुए कभी परेशानी नहीं हुई. उसे सिस्टम को मैनेज कर अपना काम निकालने में कभी परेशानी नहीं हुई. उसे मीडिया को मैनेज कर अपनी उंगलियों पर नचाने में कभी परेशानी नहीं हुई. परेशानी हुई तो भड़ास पर उसके कारनामों की एक छोटी सी खबर छप जाने से.
योगी सरकार के निर्देशों के तहत बनारस के जिला प्रशासन ने भी भूमाफियाओं की लिस्ट बनाई जिसमें नंबर वन पर नाम आया सनबीम ग्रुप के चेयरमैन दीपक मधोक का. इसी रिपोर्ट के आधार पर भड़ास पर खबर छपी. फिलहाल दीपक मधोक ने अपने वकील के माध्यम से पांच करोड़ का हर्जाना भड़ास से मांगा है.
पहले दीपक मधोक द्वारा भिजवाए गए लीगल नोटिस को पढ़ते हैं, उसके बाद जल्द ही एक अन्य खबर दीपक मधोक के कारनामों पर प्रकाशित होती, मय सबूत ताकि उन्हें समझ में आ जाए कि वो अगर कानूनी लड़ाई लड़ना चाहते हैं तो कोर्ट में उन्हें घुटनों के बल पर बैठना पड़ेगा.
-यशवंत सिंह, एडिटर, भड़ास4मीडिया
ये है वो खबर जिसके कारण भड़ास को नोटिस मिला…