राकेश रंजन-
मीडिया का काम है खबर दिखाना, न तो चाटुकारिता करना और न दलाली करना| @moliticsindia के पत्रकार @neeraj_jhaa जी ने सवाल किया पत्रकारिता का प्रोटोकॉल निभाते हुए, जो भाषण दिया उसे दिखा दिया लेकिन हेट स्पीचर पर कोई कार्यवाई न करते हुए मोलिटिक्स को नोटिस भेज दिया गया है!

विनोद कापड़ी- खुलेआम नरसंहार की अपील करना , दिल्ली में हिंसा की साज़िश रचना , सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना अपराध नहीं है , लेकिन उसे रिपोर्ट करना अपराध है?
समीरात्मज मिश्रा- ग़ज़ब है भाई……. भड़काऊ भाषण देने वालों पर तो कोई कार्रवाई नहीं हुई, भड़काऊ भाषण दिखाने वालों को नोटिस भेज दिया गया।
