नियम, कायदे, कानून की डायन नेताओं के घर जाती ही नहीं…
शनिवार की रात एक बंगले पर देर रात तक डीजे बजने की सूचना मिली। मैंने पूछा किसका बंगला है? तो पता चला BJP से सांसद और लोकसभा अध्यक्ष “सुमित्रा महाजन” का। यह सुनकर मैंने बोला भाई… कान में रुई ठूंस और सो जा! वरना जो गाना बज रहा है “आज रात का सीन बना ले” उसको एन्जॉय कर। क्योंकि मुझे यह पता है कि नियम, कायदे, कानून की जो डायन होती है वो एक घर छोड़कर चलती है। और वो घर नेताओं का होता है। और रही बात पुलिस में शिकायत करने की तो इंदौर के ठुल्ले ऐसी जगह सिर्फ सलामी देने पहुंचते हैं।
इंदौर शहर में महाजन परिवार का बड़ा सा बंगला है। लोकसभा अध्यक्ष यहां अक्सर वीक एंड पर आती हैं। यानी शनिवार और रविवार। तो महोदया आईं होंगी तो पार्टी रख ली गई। हाँ ये बात अलग है कि नेताओं की पार्टी में अय्याशी और मस्ती थोड़ी ज्यादा होती है। अब भई जनप्रतिनिधि तो जनता ने ही बनाया है। ऐसे में जनता के कैश पर ऐश करना उनका संवैधानिक अधिकार हुआ।
आशीष चौकसे
पत्रकार, राजनीतिक विश्लेषक और ब्लॉगर
इंदौर
ashishchouksey0019@gmail.com