करीब 19 बरसों से सिर्फ पत्रकारिता में सक्रिय लखनऊ के पत्रकार धनीष श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश के प्रॉमिनेंट डिजिटल प्लेटफार्म newstrack.com के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने यहां बतौर समाचार संपादक ज्वाइन किया है। वो फिलहाल प्रॉवेंशियल डेस्क का प्रभार संभाल रहे हैं।
धनीष इससे पहले 2007 में डेली न्यूज एक्टिविस्ट के लॉचिंग टीम के सदस्य, 2010 से दैनिक जागरण सिलीगुड़ी नार्थ बंगाल में सिटी डेस्क प्रभारी, 2015 में स्वतंत्र भारत डेस्क प्रभारी, 2018 में संडे व्यूज डॉट कॉम और 2022 में हिंदुस्थान समाचार बहुभाषी एजेंसी यूपी में बतौर कॉरेस्पॉडेंट (स्पेशल असाइनमेंट्स) कार्यरत रहे हैं।
Comments on “जर्नलिस्ट धनीष श्रीवास्तव की नई पारी, न्यूजट्रैक मीडिया से जुड़े”
बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं
बहुत बहुत बधाई