लखनऊ से एक दुखद सूचना आ रही है. वरिष्ठ पत्रकार दिलीप अवस्थी का अभी अभी निधन हो गया है.
दिलीप अवस्थी दैनिक जागरण लखनऊ के लंबे समय तक संपादक रहे.
लखनऊ के अखबार 4पीएम के संपादक संजय शर्मा ने दिलीप जी को विनम्र श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से परिजनों को ये दुख सहन करने की क्षमता देने की प्रार्थना की.
दिलीप अवस्थी अभी पिछले ही साल सितंबर महीने में आउटलुक मैग्जीन के कंसल्टिंग एडिटर बने थे. इस बाबत भड़ास पर खबर भी छपी थी. देखें-
दिलीप अवस्थी आउटलुक के कंसल्टिंग एडिटर बने
दिलीप अवस्थी दैनिक जागरण में रहते हुए सत्ता परस्त पत्रकारिता करने लगे थे. इसको लेकर भी भड़ास पर एक दफे खबर प्रकाशित हुई थी. देखें-