एनडीटीवी के लिए उत्तराखंड में लंबे समय से कार्यरत दिनेश मानसेरा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने नई पारी की शुरुआत न्यूज नेशन चैनल के साथ की है. दिनेश पढ़े लिखे और संवेदनशील पत्रकारों में माने जाते हैं. हाल में ही उनकी एक किताब ‘दाज्यू बोले’ प्रकाशित हुई जिसका उत्तराखंड और दिल्ली में विमोचन हुआ. उत्तराखंड में आपदा की खास तौर पर रिपोर्टिंग करने वाले और टाइगर संरक्षण, वन्य जीव पर्यावरण विषयों पर महारथ हासिल रखने वाले दिनेश ने 13 साल का शानदार वक्त एनडीटीवी में गुजारा.
न्यूज़ नेशन चैनल में उन्हें वन्य जीव, पर्यावरण और उत्तराखंड चुनावों के कवरेज की जिम्मेदारी दी गई है. दिनेश मानसेरा ने 1990 से हल्द्वानी में उत्तर उजाला अखबार से पत्रकारिता के करियर की शुरुआत की. 1993 में दैनिक जागरण में जाना हुआ. तराई में आंतकवाद की खास रिपोर्टिंग की. 1996 में राष्ट्रीय सहारा में काम किया. 2000 में बैग फ़िल्म के साथ दूरदर्शन के रोज़ाना और स्टेट बुलेटिन के साथ जुड़ते हुए इलेक्ट्रानिक मीडिया के सफ़र की शुरुआत की. कुछ वक्त आजतक में भी गुजारा. वे वर्ष 2003 में ndtv के साथ जुड़ गए.