हिंदुस्तान की बरेली यूनिट में स्थापना के समय से वर्ष 2009 से कार्यरत हेड डिजाइनर दिनेश ठाकुर को भी कंपनी ने अलविदा कह दिया है। उनकी हिंदुस्तान के बेस्ट डिजाइनरों में गिनती की जाती थी।
कंपनी उनको कई बार बेहतर डिजाइनिंग के लिए सम्मानित भी कर चुकी थी। उनको कई बार दूसरे अखबारों से ऑफर आया लेकिन वफादारी के चलते उन्होंने हिंदुस्तान को नहीं छोड़ा।
कोरोना काल में संस्थान के प्रति उनकी निष्ठा और वफादारी को दरकिनार कर बरेली यूनिट के संपादक और एचआर प्रभारी ने दिनेश ठाकुर को अपने कक्ष में बुलाकर कंपनी के निर्णय से अवगत करा दिया।
हेड डिजाइनर को नौकरी से निकाले जाने के बाद बरेली यूनिट में दहशत का माहौल है। हर किसी को अपने ऊपर तलवार लटकती नजर आ रही है।