शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में हिंदी खबर न्यूज़ चैनल के पत्रकार दीपक दीक्षित कोरोनावायरस की चपेट में आ गए। स्वास्थ्य विभाग के दावों के आगे पत्रकार बेबस नजर आया। पत्रकार दीपक दीक्षित ने अपनी जांच स्वास्थ्य विभाग में जाकर के कराई तो उसे पहले नेगेटिव बताया गया। बाद में पॉजिटिव होने की सूचना दी गई।
पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर पत्रकार को आइसोलेशन वार्ड में ले जाकर भर्ती कराया गया जहां कोई सुविधा नहीं थी। इसके चलते यहां से दो मरीज भी भाग गए। इनको पुलिस ने गिरफ्तार कर आइसोलेट करा दिया है।
बताया जा रहा है वहां काफी अव्यवस्था है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते पत्रकार संगठनों ने जिलाधिकारी से पत्रकार दीपक दीक्षित को समुचित इलाज मुहैया कराने की बात कही। अधिकारियों ने इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया। इसके चलते पत्रकार दीपक दीक्षित ने अपने निजी खर्चे पर शहर के सत्यम होटल में बने आइसोलेट वार्ड में अपने आपको आइसोलेट कर लिया है। पत्रकार ने होटल जाते ही 5000 रुपए जमा करा दिए। अगर सुविधाएं सरकारी अस्पतालों में मिलती तो लोगो को होटल में नहीं शिफ्ट होना पड़ता।
शाहजहांपुर से रमाशंकर दीक्षित की रिपोर्ट. संपर्क- 8960647412