पत्रकारिता के नाम पर लूट मची है. दस हजार रुपए जमा करो तो पत्रकार बनाएंगे. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब जनपद बस्ती (यूपी) के एक पत्रकार ने डीएनएन न्यूज नामक चैनल के पत्रकार से संपर्क किया.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश से संचालित DNN न्यूज़ चैनल में काम करने के लिए एडवांस में ₹10000 देना पड़ेगा. तब जाकर कहीं आपकी जॉइनिंग हो पाएगी. सैलरी की भी कोई गारंटी नहीं है, मिलेगी भी या नहीं.
इस बात की जानकारी तब हुई जब जनपद बस्ती के एक पत्रकार ने इस चैनल के यूपी ब्यूरो के मोबाइल नंबर पर बात की. ब्यूरो साहब ने बताया कि मेरी कंपनी का एक रूल है जिसमें जॉइनिंग के पहले 10000 रु एडवांस देना पड़ता है. ये पैसा विज्ञापन का एडवांस में रहेगा. अगर आप तैयार हैं तो मैं आगे कंपनी में बात करूं.
आप सभी पत्रकार साथियों से अनुरोध है कि कृपया ऐसे न्यूज़ चैनलों से दूर रहें जो आपकी पत्रकारिता के अनुभव के नाम पर नौकरी नहीं देता, बल्कि पैसे के नाम पर देता है.
ऐसे चैनलों में काम करके आगे का भविष्य खतरे में पड़ सकता है.
विवेक
vivek.pal843@gmail.com