शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के कस्बा बदरवास में दो व्यक्तियों के झगड़े से दुष्यंत बैरागी पत्रकार को इतना सदमा पहुंचा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में अस्पताल की तहरीर के आधार पर मौत का मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरवास में बीती रात प्राइवेट क्लीनिक संचालित करने वाले मनोज श्रीवास्तव और पत्रकार राहुल दुबे के बीच विवाद इतना गहराया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे से मारपीट पर उतारू हो गए। उसी समय पत्रकार दुष्यंत बैरागी वहां पहुंचे और उन्होंने जब इस झगड़े को देखा तो अचानक उनका रक्तचाप बढ़ गया, उन्हें घबराहट होने लगी। कुछ लोगों के अनुसार दुष्यंत ने बीचबचाव करने की कोशिश की थी। पत्रकार दुष्यंत बैरागी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद डॉ. मनोज श्रीवास्तव अपने परिवार सहित गायब हो गया।