ईटीवी से एक बड़ी खबर आ रही है। ईटीवी उत्तर प्रदेश के सीनियर एडिटर बृजेश मिश्र ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। चुनाव से ठीक पहले बृजेश मिश्रा जैसे कद्दावर पत्रकार के ईटीवी यूपी से जाने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं। बृजेश ने यूपी में etv को बुलंदियों पर पहुँचाया।
सूत्रों के मुताबिक बृजेश मिश्रा खुद का एक एक बड़ा मीडिया वेंचर शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने अपने करियर के चरम पर खुद ही इस्तीफा देकर अपना काम शुरू करने का इरादा बनाया है। उत्तर प्रदेश में etv का मतलब बृजेश मिश्रा होता है। संपादकीय समेत सभी विभागों का मोर्चा सफलता पूर्वक थामकर हर मोर्चे पर फतह हासिल करने का जुझारू किलिंग स्किल दिखाया बृजेश ने।
बृजेश मिश्र वर्ष 2010 में etv यूपी के संपादक बने और लगातार छह साल तक धुंआधार बैटिंग की। वे इसके पहले भी एक बार etv में रह चुके हैं। बीच में कुछ समय के लिए न्यूज़24 के यूपी हेड के रूप में काम किया। दोनों पारी मिला लें तो करीब एक दशक etv को दिए। बेहतरीन टीम लीडर और तेवरदार एंकर के साथ बृजेश अपनों के बीच बेहद संजीदा मनुष्य के रूप में लोकप्रिय हैं।
Comments on “ईटीवी यूपी के वरिष्ठ संपादक बृजेश मिश्र का इस्तीफा”
ईटीवी, उत्तर-प्रदेश संपादक व्रजेश मिश्रा सर जी पद से इस्तिपा देने का मतलब , उत्तर प्रदेश में ईटीवी नेटवर्क पर बहुत ही बड़ा असर पड़ने वाला है। मिश्र जी की देंन है जो ईटीवी का नेटवर्क आज आसमान छूने की बात करने ख्वाहिशे ??