एक बुरी खबर हैदराबाद से आ रही है. ईटीवी भारत में नेशनल डेस्क पर कार्यरत अनुराग मिश्रा की पत्नी का देहांत डिलीवरी के दौरान हो गया. उनका डिलीवरी के लिए ऑपरेशन किया गया था. इसी के बाद हुआ हादसा.
प्राइवेट अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा है. हैदराबाद के वनस्थलीपुरम स्थित सुषमा में लक्ष्मी नर्सिंग होम ने दस दिनों से भर्ती कर लापरवाही की. इसके बाद अचानक उन्हें परसों रेफर कर दिया गया. इसके बाद कल सुबह ओवैसी अस्पताल में अनुराग की वाइफ और पैदा हुई बेटी की मौत हो गई.
फिलहाल अस्पताल के खिलाफ मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. अनुराग लखनऊ के रहने वाले हैं और उन्होंने दो महीने पहले ही ईटीवी भारत में सीनियर कंटेंट एडिटर के पद पर ज्वॉइन किया है. फिलहाल ईटीवी के तरफ से भी इस मामले में मदद की जा रही है. सभी मीडियाकर्मी शोक में हैं.