भोपाल से खबर है कि ईटीवी मध्य प्रदेश के सीनियर एडिटर अजय त्रिपाठी ने इस्तीफा दे दिया है. चर्चा है कि उनका इस्तीफा वेबसाइट विज्ञापन स्कैंडल के कारण हुआ है. इसके पहले इंडिया टीवी के अनुराग उपाध्याय को वेबसाइट स्कैंडल के कारण नौकरी से हाथ धोना पड़ा था. वेबसाइट विज्ञापन स्कैंडल के तहत खुलासा हुआ था कि दर्जनों पत्रकार अपनी पत्नियों या परिजनों के नाम पर न्यूज वेबसाइट बनाकर इस पर सरकारी विज्ञापन लेते थे और इस बहाने पैसे बनाते थे.
राज्य सरकार से चोर दरवाजे से ओबलाइज होकर वे अपने अपने बड़े न्यूज चैनलों के जरिए सरकार को ओबलाइज करने का प्रयास करते थे. इनमें ईटीवी और इंडिया टीवी जैसे बड़े न्यूज चैनलों के पत्रकार भी शामिल थे. अजय त्रिपाठी के जाने के बाद अश्विनी कुमार मिश्रा को ईटीवी एमपी का नया संपादक बनाया गया है. बताया जा रहा है कि अजय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के ही एक दूसरे रीजनल न्यूज चैनल के हिस्से बनने वाले हैं.
भोपाल से एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.