राजस्थान से सूचना है कि पत्रकार रवि विश्नोई एक बार पुनः Etv बीकानेर संभाग के चीफ रिपोर्टर के रूप में अपनी पारी की शुरुवात करने जा रहे है. गौरतलब है कि Etv News नेटवर्क से श्री जगदीश चंद्र के इस्तीफे के बाद मीडिया जगत में जबरदस्त उथल पुथल मची है. इसी के चलते Etv ने अपने स्टार रिपोर्टर रवि विश्नोई को एक बार पुनः बीकानेर संभाग का कार्यभार सम्भालने के निर्देश दिये हैं.
रवि विश्नोई भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से प्रमाणित रक्षा संवाददाता भी हैं. वे श्रीगंगानगर से पहले जयपुर और बीकानेर Etv में कार्य कर चुके हैं. वे इंडिया न्यूज व जी न्यूज़ जैसे संस्थानों में लंबी पारी खेल चुके हैं. रवि विश्नोई ने अनेक मौकों पर उल्लेखनीय पत्रकारिता की है. वे संभाग के उन चुनिंदा पत्रकारों में शुमार हो चुके हैं जिन्हें संभाग के सभी जिलों में कार्य करने के साथ साथ राजधानी जयपुर में भी कार्य करने का अनुभव प्राप्त है. रवि विश्नोई द्वारा पुनः Etv बीकानेर संभाग प्रभारी बनने पर बधाइयों का दौर जारी है.
Comments on “रवि विश्नोई एक बार पुनः Etv बीकानेर संभाग के चीफ रिपोर्टर बने”
congratulation ravi Bishnoyee