Mamta Yadav : पत्रकारों की मेहमाननवाजी गज़ब हुई। #Magnifishent_MP में गए पत्रकारों का रहना-खाना फ्री था पर जो जाम छलकाए गए उनके पैसे चेकआउट के दौरान जमा करवाये गए। फाइव स्टार होटल के सुख भोगने गए थे और इतनी बेइज्जती कर दी!
इतना ही नहीं, दिल्ली से आये पत्रकारों और मध्यप्रदेश के पत्रकारों के रुकने की व्यवस्था के स्तर में भी अंतर था। उफ्फ! बेचारे कुछ पत्रकार तो बड़ी मेहनत से डेलीगेट के पास जुगाड़कर गये थे। वापसी में तो सांप ही लोट रहे होंगे कलेजे पर।
एक तो वैसे ही मीडिया पर मंदी की मार चौतरफ़ा है उस पर फाइव स्टार होटल की शराब के बिल भरने की मजबूरी! रात की खुमारी काफूर हो गई!
बताया तो यह भी जा रहा है कि सिर्फ 75 पत्रकारों को अंदर जाने की अनुमति थी। बाकी बाहर टीवी पर देखो और लिखो खबर।
भोपाल की पत्रकार और मल्हार मीडिया डाट काम की संपादिका ममता यादव की एफबी वॉल से.
One comment on “फ्री में रहने खाने पीने गए एमपी के पत्रकारों को दारू का पैसा भरना पड़ गया”
एक पत्रकार होकर आप जिस तरह से पत्रकारों को आइना दिखाने का जो प्रयास कर रहे है वो वास्तव में सराहनीय व स्वागत के योग्य है।
“साधुवाद आपके कदम को”
ठा.पंकज सिंह(संवाददाता)
पीलीभीत(यू.पी)
मोबा.-9927660685