‘फ्री सेक्स’ का सही हिंदी शब्द ‘संभोग’ है यानि जो समान रूप से भोगा जाए

Share the news

Sanjaya Kumar Singh : फ्रीसेक्स को हिन्दी में गलत समझकर उसपर हल्ला मचाने वालों को नहीं पता है कि क्रिया रूप में सेक्स के लिए हिन्दी में सही शब्द संभोग है। मोटे तौर पर इसका मतलब समान रूप से भोगना हुआ। जिसे गैर हिन्दी भाषी (आप कहना चाहें तो कह लीजिए अंग्रेजी की कम ज्ञानी) ने फ्री सेक्स लिख दिया और हिन्दी के ज्ञानियों ने उसका मतलब लगाया मुफ्त यौन संबंध या उन्मुक्त संबंध। बाकी लोग पूरी बात पढ़े जाने समझे बिना लगे हिन्दी से बलात्कार करने जो नहीं कर सकते थे वे बलात्कार का मजा लेने के लिए पूछते रहे फ्रीसेक्स का मतलब क्या होता है।

फ्रीसेक्स का मतलब होता है संभोग। जिसमें कोई पैसे का लेन-देन ना हो। जो समान रूप से भोगा जाए। उम्मीद है जो नहीं जानते थे वे समझ जाएंगे। जो जानते हुए नहीं समझ रहे थे वीर हिन्दी के ये ज्ञानी या ज्ञान पिपासु निश्चित रूप से धन्य हैं। मैंने लिखा था इसे अंग्रेजी वाला क्या समझा पाएगा पर समझाया एक अंग्रेजी में कमेंट करने वाले ने ही। शुक्रिया Subhash Goher. किसी शब्द को पकड़ कर बैठने का कोई मतलब नहीं है। जब कहने वाले ने स्पष्ट कर दिया है कि उसके कहने का क्या मतलब है। कोई भी व्यक्ति गलत या अनुपयुक्त शब्द का चयन कर सकता है। उसमें स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है। और, स्पष्टीकरण के बाद बात खत्म हो जानी चाहिए। कविता ने ही नहीं, उनकी मां भी स्पष्ट कर चुकी हैं कि उनका मतलब क्या था, है।

वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सिंह के उपरोक्त एफबी स्टेटस पर आए सुभाष गोहर के कमेंट को पढ़िए…

Subhash Goher : Sanjaya Kumar Singh Ji self declared Gyani will never understand. If a dog bites us we don’t bite the dog in return. It is no way civilised to propose a girl to do sex on India Gate even if originator of this debate had intended a different meaning. This debate is being done by political people and political supporters are always biased. They have agenda to win only and for that they can go to any level.



भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *