(राजीव की विदाई पार्टी का दृश्य)
हल्द्वानी। हिंदुस्तान हल्द्वानी की यूनिट में खलबली मची हुई है। 2 महीने के भीतर तीसरे रिपोर्टर ने अखबार को अलविदा कहा है। हल्द्वानी यूनिट में रिपोर्टर गणेश पांडेय ने नई पारी हल्द्वानी में ही जागरण के साथ शुरू की है। पहले ही दिन गणेश ने बाइलाइन स्टोरी से जबर्दस्त आगाज़ किया है।
इससे पहले पेजीनेटर आदित्य पंत, रिपोर्टर हरीश पांडेय और कीर्ति राज भी अखबार छोड़ चुके हैं। चर्चा है कि कई और रिपोर्टर लगातार उपेक्षा से परेशान होकर जागरण ज्वाइन कर सकते हैं। ये लोग काम करने वालों की उपेक्षा और चापलूसों के दबदबे से नाराज़ हैं।
इधर हल्द्वानी यूनिट में तैनात डीएनई राजीव पांडेय को प्रबंधन ने प्रमोशन दिया और और उन्हें एनई बनाकर नोएडा भेजा है। उनको यूनिट के साथियों ने शानदार विदाई दी।