जब पत्रकार अनुज हनुमंत ने दो गरीब ब्राह्मणों की मदद से संबंधित सवाल एक मंत्री और एक विधायक से पूछा तो दोनों भड़क गए….
अनुज हनुमंत-

क्या मेरा प्रश्न पूछना गुनाह है? चित्रकूट में दो गरीब ब्राह्मण परिवार जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. ऐसे में जब मानिकपुर विधायक और राज्यमंत्री सदर विधायक जी से मैंने प्रश्न पूछा तो दोनों आग बबूला हो गए.
आखिर क्यों प्रश्न से मुंह मोड़ लिया दोनों ने? एक वर्ष से दोनों परिवार सरकारी सुविधाओं की राह देख रहे हैं लेकिन जिम्मेदार लोग मदद करने की बजाए मुझ पत्रकार पर ही आक्रोशित हो गए.
देखिये कैसे चित्रकूट के एक पत्रकार को घेरकर उसकी आवाज दबाने की कोशिश की गई.
दोनों ने बहाना बना दिया. बोले- हमे मामले का संज्ञान नहीं. लेकिन जानबूझकर समस्या से आंखे क्यों मूंद रहे दोनों ब्राह्मण नेता?
यूपी सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सदर विधान सभा से विधायक हैं और आनंद शुक्ला मानिकपुर से बीजेपी के विधायक हैं. इनसे ब्लॉक प्रमुख मानिकपुर के शपथ समारोह के बाद पत्रकार अनुज ने सवाल किया था. लेकिन जवाब देने के बजाय दोनों जनप्रतिनिधियों ने पत्रकार पर ही हमला बोल दिया.
देखें संबंधित वीडियो-
One comment on “गरीब ब्राह्मणों से जुड़ा सवाल पूछने पर भड़क गए बीजेपी के ब्राह्मण मंत्री और ब्राह्मण विधायक, देखें वीडियो”
हनुमंत जी गरीब और बेबस सवर्णों में वैश्य और राजपूत भी होते हैं। एक बिरादरी विशेष को ही ध्यान में रखकर किस पक्ष को उजला करना चाहते हो।