विज्ञापन की चाह में कर्मठ पत्रकारों की मेहनत को नजरअंदाज ही नहीं किया जा रहा बल्कि ऑफिसियल ग्रुप में उन्हें सरेआम निकाले जाने की धमकी भी दी जा रही है।
जयपुर से चलने वाले चैनल न्यूज़ इंडिया 24×7 के उत्तराखंड रेजिडेंट एडिटर गौरव गुप्ता विज्ञापन के चक्कर में नियंत्रण खो बैठे हैं।
वाट्सअप ग्रुप में जुड़े सभी 13 जिले के पत्रकारों को होली का विज्ञापन (पैसा) ना देने पर उन्हें नौकरी से निकालने की सामूहिक धमकी दे डाली।
इस चैनल की एक भयावह सच्चाई ये भी है कि चैनल खबरों के नाम पर रिपोर्टर को एक पैसा भी नहीं देता लेकिन हर त्यौहार पर रिपोर्टरों के सामने विज्ञापन के बड़े लक्ष्य रखे जाते हैं।
चैनल की विजिबिलिटी ना के बराबर है और फिलहाल कुछ लोकल केबलों के अलावा किसी बड़े डीटीएच प्लेटफार्म पर नहीं चल रहा है।
रेजिडेंट एडिटर गौरव गुप्ता कैसी ओछी भाषा में रिपोर्टरों को धमका रहे हैं, देखिये धमकी का स्क्रीन शॉट-
One comment on “विज्ञापन के लिए पत्रकारों को धमका रहे मौसमी चैनलों के ठेकेदार!”
ये हाल हर छोटे बड़े समाचार पत्र का है। आपको रिपोर्टर नियुक्त करते समय आपकी काबिलियत से ज्यादा आपकी विज्ञापन की क्षमता पूछी जाती है।