गया। परैया थाना के कस्था गांव में बेहरमी से पत्रकार मिथिलेश पांडेय की हत्या कर दी गई। दो अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। मृतक पत्रकार के परिजनों ने बताया कि मिथिलेश शनिवार शाम को अपना काम खत्म कर घर लौटे तभी दो हमलावरों ने घर में घुसकर गोली मार दी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। परिजनों का कहना है कि पत्रकार होने के नाते अक्सर उन्हें धमकियां मिलती रहती थीं। इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी। पुलिस ने इस वारदात की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।
मिथिलेश दैनिक जागरण अखबार में संवाददाता के तौर पर काम करते थे। हत्या उस वक्त की गई जब वो अपने घर में सो रहे थे। पत्रकार मिथिलेश के भाई के मुताबिक उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी थी जिसकी जानकारी मिथिलेश ने पुलिस को भी दी थी। गया के एसपी का कहना है कि 2-3 की संख्या में आए अज्ञात लोगों ने मिथिलेश की हत्या की। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। इस घटना के बाद राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले दिनों ही बदमाशों ने पुलिस वालों को भी निशाना बनाया था और अब पत्रकार की हत्या के बाद कानून व्यवस्था फिर से सियासी और चुनावी मुद्दा बनेगा।