पेट्रोलियम मंत्रालय से जुड़े दस्तावेज चुराने के मामले में गिरफ्तार किए गए पत्रकार शांतनु सैकिया का संपर्क कुछ देर के लिए जब मीडियाकर्मियों से हुआ तो उन्होंने इतना कहा कि प्लीज, मेरी बात का भरोसा करें, मैं दस हजार करोड़ रुपये के पेट्रोलियम मंत्रालय के एक घोटाले पर काम कर रहा था, इसी कारण मुझे फंसाया जा रहा है. सैकिया को संपर्क मीडिया से तब हुआ जब पुलिस रिमांड के लिए लाए जाते वक्त वह पुलिस वैन से उतरे. उसी समय उन्होंने वहां खड़े पत्रकारों से चिल्लाकर कहा, ‘यह दस हजार करोड़ का घोटाला है. मैं कवर-अप कर रहा था. मैं कवर-अप ऑपरेशन में था. प्लीज मेरा बयान दिखाएं.’
सैकिया उन 12 लोगों में शामिल हैं जिन्हें अब तक इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. सैकिया पर आरोप है कि वह मंत्रालयों से मिले दस्तावेजों का विश्लेषण कर उन्हें कंपनियों को बेचते थे. सैकिया समेत कुल चार आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट ने पुलिस रिमांड में भेजा है. शनिवार को पुलिस वैन से उतरते वक्त सैकिया ने चिल्लाकर मीडिया से कहा कि वह कवर-अप ऑपरेशन कर रहे थे और यह दस हजार करोड़ का घोटाला है.