संजय कुमार सिंह-
अगर आपको चुनाव परिणाम जानने की जल्दी है तो एक टेलीविजन चैनल ने जो ‘फाइनल’ एक्जिट पॉल बताया था और जो परिणाम आया दोनों एक साथ पेश है।
संक्षेप में भाजपा को न्यूनतम 73 सीटें मिल रही थीं पर वह अधिकतम 76 प्राप्त कर पाई। टीएमसी को अधिकतम 88 सीट मिल रही थी पर करीब ढाई गुणा ज्यादा (220) 214 सीटें मिलीं। फिर भी आप को बकवास पसंद है तो देखिए।
(हेडिंग सौजन्य अमरेन्द्र रॉय)
One comment on “एक्जिट पोल उसी ने किया है जिसे आप “गोदी मीडिया” कहते हैं, इसलिए 10 तक इंतजार करें!”
मोदी विरोध में कुछ पत्रकार इतने अंधे हो गए हैं कि उन्हें साफ-साफ लिखा भी दिखाई नहीं दे रहा है। इस चुनाव के आरंभ से ही यह स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहा है कि भाजपा यहां प्रचंड बहुमत से आ रही है। फिर भी मोदी विरोध में अंधे पत्रकार हर हाल में भाजपा को हारते देख रहे हैं। यह पत्रकारिता का दुर्भाग्य है कि लोग अपने निहित स्वार्थों के आधार पर एक पक्षीय पत्रकारिता कर रहे हैं ।चाहे वह मोदी समर्थक हों या मोदी विरोधी। पत्रकारिता तथ्यपरक होनी चाहिए। वैचारिक विरोध तो ठीक है लेकिन तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर अपने हिसाब से प्रस्तुत करना बेईमानी है। मोदी विरोध के नाम पर कुछ पत्रकारों को गोदी मीडिया कहना और अपने को निष्पक्ष बताना सोशल मीडिया के इस युग में चल नहीं सकता क्योंकि यह पब्लिक है सब जानती है।