Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

अगर गूगल भारत सरकार के अधीन होता…

इस समय मेरे कंप्यूटर पर अमेजन.इन वेबसाइट खुली हुई है और मैं इस पर मशहूर लेखक रस्किन बॉण्ड की कुछ किताबें तलाश रहा हूं। रस्किन मेरे सबसे ज्यादा पसंदीदा लेखक हैं। वे उन बहुत कम लोगों की सूची में शामिल हैं जिनसे मैं एक बार हाथ मिलाने की इच्छा रखता हूं। वे बहुत अद्भुत लेखक हैं। अमेजन के मुताबिक उसके पास रस्किन की कई किताबें हैं जिन्हें वह निर्धारित समय तक आपके पते पर पहुंचा देगी। मेरे घर के पास एक पेड़ पर कौआ भी बैठा है। वह पिछले दस मिनट से बोल रहा है लेकिन मुझे उसकी आवाज से कोई परेशानी नहीं है। अगर मैं मेरी दादी की बात को सच मानूं तो बहुत जल्द मेरे घर कोई मेहमान या उसका खत आएगा। मैं दोबारा कंप्यूटर की स्क्रीन पर अपना ध्यान केंद्रित करता हूं। मुझे उस पर एक किताब पसंद आती है और मैं उसका ऑर्डर भेज देता हूं। मेरा ऑर्डर कंपनी को मिला कि नहीं, यह जानना मेरे लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि मैं किसी वेबसाइट के जरिए पहली बार कोई चीज खरीद रहा हूं। मैं अमेजन को फोन करता हूं तो वहां काम करने वाले लोग विनम्रतापूर्वक मेरी बात सुनते हैं। वे मुझे आश्वस्त करते हैं कि तय समय से पहले ही मेरी किताब मुझे मिल जाएगी। किसी वेबसाइट से कोई भी चीज खरीदने का यह मेरा पहला अनुभव था जो मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छा रहा।

<p>इस समय मेरे कंप्यूटर पर अमेजन.इन वेबसाइट खुली हुई है और मैं इस पर मशहूर लेखक रस्किन बॉण्ड की कुछ किताबें तलाश रहा हूं। रस्किन मेरे सबसे ज्यादा पसंदीदा लेखक हैं। वे उन बहुत कम लोगों की सूची में शामिल हैं जिनसे मैं एक बार हाथ मिलाने की इच्छा रखता हूं। वे बहुत अद्भुत लेखक हैं। अमेजन के मुताबिक उसके पास रस्किन की कई किताबें हैं जिन्हें वह निर्धारित समय तक आपके पते पर पहुंचा देगी। मेरे घर के पास एक पेड़ पर कौआ भी बैठा है। वह पिछले दस मिनट से बोल रहा है लेकिन मुझे उसकी आवाज से कोई परेशानी नहीं है। अगर मैं मेरी दादी की बात को सच मानूं तो बहुत जल्द मेरे घर कोई मेहमान या उसका खत आएगा। मैं दोबारा कंप्यूटर की स्क्रीन पर अपना ध्यान केंद्रित करता हूं। मुझे उस पर एक किताब पसंद आती है और मैं उसका ऑर्डर भेज देता हूं। मेरा ऑर्डर कंपनी को मिला कि नहीं, यह जानना मेरे लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि मैं किसी वेबसाइट के जरिए पहली बार कोई चीज खरीद रहा हूं। मैं अमेजन को फोन करता हूं तो वहां काम करने वाले लोग विनम्रतापूर्वक मेरी बात सुनते हैं। वे मुझे आश्वस्त करते हैं कि तय समय से पहले ही मेरी किताब मुझे मिल जाएगी। किसी वेबसाइट से कोई भी चीज खरीदने का यह मेरा पहला अनुभव था जो मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छा रहा।</p>

इस समय मेरे कंप्यूटर पर अमेजन.इन वेबसाइट खुली हुई है और मैं इस पर मशहूर लेखक रस्किन बॉण्ड की कुछ किताबें तलाश रहा हूं। रस्किन मेरे सबसे ज्यादा पसंदीदा लेखक हैं। वे उन बहुत कम लोगों की सूची में शामिल हैं जिनसे मैं एक बार हाथ मिलाने की इच्छा रखता हूं। वे बहुत अद्भुत लेखक हैं। अमेजन के मुताबिक उसके पास रस्किन की कई किताबें हैं जिन्हें वह निर्धारित समय तक आपके पते पर पहुंचा देगी। मेरे घर के पास एक पेड़ पर कौआ भी बैठा है। वह पिछले दस मिनट से बोल रहा है लेकिन मुझे उसकी आवाज से कोई परेशानी नहीं है। अगर मैं मेरी दादी की बात को सच मानूं तो बहुत जल्द मेरे घर कोई मेहमान या उसका खत आएगा। मैं दोबारा कंप्यूटर की स्क्रीन पर अपना ध्यान केंद्रित करता हूं। मुझे उस पर एक किताब पसंद आती है और मैं उसका ऑर्डर भेज देता हूं। मेरा ऑर्डर कंपनी को मिला कि नहीं, यह जानना मेरे लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि मैं किसी वेबसाइट के जरिए पहली बार कोई चीज खरीद रहा हूं। मैं अमेजन को फोन करता हूं तो वहां काम करने वाले लोग विनम्रतापूर्वक मेरी बात सुनते हैं। वे मुझे आश्वस्त करते हैं कि तय समय से पहले ही मेरी किताब मुझे मिल जाएगी। किसी वेबसाइट से कोई भी चीज खरीदने का यह मेरा पहला अनुभव था जो मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छा रहा।

मुझे वह दिन भी याद है जब साल 2004 में (ठीक 10 साल पहले) मैं एक किताब खरीदना चाहता था। उसके लिए मैं गांव से 12 किमी दूर शहर नवलगढ़ गया। वहां पूरी दोपहर मैं एक दुकान से दूसरी दुकान तक घूमता रहा। मुझे कहीं भी मेरी मनपसंद किताब नहीं मिली। मैं पूरा दिन भूखा रहा और शाम को एक हारे हुए सिपाही की तरह घर लौट आया। अभी एक उम्मीद बाकी थी। करीब दो हफ्ते बाद मैं नवलगढ़ के एक बड़े मैदान में लगने वाले रामदेव जी के मेले में गया। यहां भी मुझे उस किताब का बेसब्री से इंतजार था। मैंने बंदर के खेल, नट के तमाशे व सर्कस के करतब नहीं देखे और दिनभर उसी किताब की तलाश में जुटा रहा। आखिरकार करीब 5 बजे वह किताब मुझे एक ठेले पर इस तरह दबी-सहमी दिखाई दी जैसे बिल्ली के डर से चुहिया। उसे शायद मेरा ही इंतजार था। वह किताब मैं घर ले आया। उसकी कीमत मेरी उम्मीद से थोड़ी ज्यादा थी लेकिन मुझे इसकी कोई परवाह नहीं थी। मेरे लिए वह दिन किसी बड़े युद्ध में जीतकर पदक हासिल करने जैसा था।
 
अब पेड़ से कौआ उड़ चुका है और इस वक्त ठंडी हवाएं चल रही हैं। मेरे मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया है। यह मुझे अमेजन ने भेजा है। उन्होंने मेरे ऑर्डर के लिए आभार जताया और सूचना दी है कि मेरी किताब वहां से चल पड़ी है। मैं यह संदेश मिलने की एक वजह उस कौए को भी मान सकता हूं जिसने कुछ ही देर पहले यहां से उड़ान भरी है। आज मेरे घर कोई मेहमान तो नहीं आया और न ही मुझे कोई चिट्ठी मिली, लेकिन मैं इस मैसेज को ही चिट्ठी मान लेता हूं। शायद नए जमाने के कौए चिट्ठी-पत्री के बजाय एसएमएस की सूचना देने लगे हैं। रस्किन की वह किताब मेरे घर की मेहमान नहीं बल्कि एक खास सदस्य होगी, जो कुछ ही दिनों में मेरे पास आने वाली है।
 
यह संदेश मुझे ठीक वक्त पर शायद इसलिए मिल गया क्योंकि यह एक निजी कंपनी ने भेजा था। अगर अमेजन सरकारी कंपनी होती, खास तौर से भारत सरकार के अधीन या किसी भी राज्य सरकार की कोई कंपनी, तो ऐसा हर्गिज नहीं होता। शायद यह संदेश भी मुझे तब मिलता जब किताब मिले 10 दिन से ज्यादा हो जाते। भले ही इसके लिए कितने भी कौए अपना गला फाड़-फाडक़र चिल्लाएं, कुछ नहीं होता। अमेजन, गूगल, फेसबुक और इंटरनेट की कई कंपनियों ने हमारी जिंदगी को बेहद धीरे-धीरे बदला है और हम कब इसका हिस्सा हो गए, मालूम ही नहीं हुआ। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कहना चाहूंगा कि वे नए बदलाव और तकनीकी का पक्ष लेने वाले व्यक्ति हैं, वे अमेजन जैसी कार्यप्रणाली (विनम्रता, तुरंत कार्यवाही और आसान नियम) सरकार के दूसरे विभागों में क्यों नहीं लागू करते? हमें दकियानूसी कार्य प्रणाली और हमेशा लेट-लतीफ व समस्याओं का रोना रोने वाले सरकारी कर्मचारियों से कब मुक्ति मिलेगी?
 

Advertisement. Scroll to continue reading.

 *एक भयानक सपना*
 
अब थोड़ी देर के लिए भयानक कल्पना कर लेते हैं। आज मैंने मेरे कुछ साथियों से पूछा कि गूगल अमेरिका की निजी कंपनी की बजाय भारत सरकार के अधीन होता या किसी भी राज्य सरकार के तहत काम करता तो कैसा होता? सभी का जवाब था कि फिर यह अपनी गुणवत्ता खो देता। इसकी रफ्तार बिल्कुल खत्म हो जाती और इसकी सर्च क्षमता 10 फीसदी भी नहीं रहती। फिर एक दिन इसका भी वही हश्र होता जो ‘तार’ का हुआ है। गूगल इतिहास नहीं बनाता, बल्कि खुद इतिहास बन जाता। संभव है कि इसकी हालत दूरदर्शन चैनल जैसी हो जाती जो आज तक, इंडिया टीवी, जी न्यूज और दूसरे तमाम निजी चैनलों के आने के बाद हो चुकी है। मेरा मानना है कि अगर गूगल सरकारी कंपनी होता तो इसकी हालत भले ही कैसी भी होती, लेकिन इसके नियम कुछ इस प्रकार के होते –
 
– गूगल की दुनिया में आपका स्वागत है। अगर आप इस पर अपना ईमेल खाता खोलना चाहते हैं तो अपना जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, अंक तालिका, राशन कार्ड की कॉपी लेकर हमारे दफ्तर में आएं। यहां आपको एक लंबी लाइन में धक्के खाने होंगे। यहां आपकी मदद करने वाला, विनम्रता से सहयोग करने-समझाने वाला कोई नहीं मिलेगा। कृपया अपनी जोखिम पर ही यह यात्रा करें।
 
– ध्यान दें कि मृत्यु प्रमाण पत्र शब्द बड़े बाबू की गलती से टाइप हो गया है। उस वक्त वे दारू के नशे में थे। असुविधा के लिए खेद है। बाकी आप खुद समझदार हैं।
 
– एक परिवार को सिर्फ एक ही ईमेल आईडी देय होगी। सभी दस्तावेज जमा कराने के बाद हम आपका ईमेल खाता बनाएंगे और पासवर्ड भी हम ही तय करेंगे। खाते की सूचना आपको दो साल बाद डाक से भेज दी जाएगी। इसके लिए आप डाकिए से संपर्क में रहिए। होली-दिवाली उसे बख्शीश, भेंट देते रहिए। इस संबंध में कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा। अगर किसी ने कोई चिट्ठी भेजी तो बड़े बाबू उसे कूड़ेदान में फेंक देंगे। वैसे भी हम जनता के सभी पत्र बिना पढ़े ही कूड़ेदान में फेंकते हैं। इसका हमें लंबा अनुभव है।
 
– ईमेल खाते के लिए शुल्क देना होगा। हालांकि शुल्क के साथ-साथ बड़े बाबू को घूस भी देनी होगी। सामान्य श्रेणी के नागरिक अपने ईमेल खाते से एक दिन में अधिकतम 10 ईमेल भेज सकेंगे। अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिक 12 ईमेल प्रतिदिन भेज सकते हैंं, लेकिन अगर आप अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से हैं तो आपके लिए कोई बंदिश नहीं है। आप एक ही दिन में कितने भी ईमेल भेज सकते हैं। आपसे खाता बनवाने का कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। हालांकि बड़े बाबू घूस आपसे भी लेंगे।
 
– अगर आप अपना पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो खुद ही अपने खाते के कारीगर न बनें। ऐसा किया तो हम उसे बंद कर देंगे और उसे दोबारा शुरू कराने के लिए लाइन में धक्के खाने से लेकर बाबू को घूस देने की पूरी रस्म फिर से अदा करनी पड़ेगी। इसके लिए आप हमारे पास आएं। इस दौरान आपकी ऊपर वाली जेब में एक हजार रुपए का गांधी छाप नोट होना जरूरी है। जब आप हमारे दफ्तर में जाएंगे तो यह नोट उस पनवाड़ी को देते जाइए जिसकी बड़े बाबू से जान-पहचान है। वो क्या है कि कुछ ही दिनों पहले हमारे ही दफ्तर का एक चपरासी सौ रुपए की घूस लेता पकड़ा गया। उसके बाद से बड़े बाबू सिर्फ पहचान के लोगों से ही घूस लेते हैं। अनजान लोगों से पैसा वह पनवाड़ी ही वसूलता है जिसके लिए बड़े बाबू उसे कमीशन देते हैं। आखिर हमारी भी तो कोई इज्जत-आबरू है। सबके सामने घूस लेते शर्म आती है ना!
 
– यह जरूरी नहीं कि आपका पासवर्ड उसी दिन बदल ही जाए। हो सकता है कि शर्मा जी अलमारी की चाबी घर भूल आए हों। यह भी हो सकता है कि वे कल अपने मुन्ने का मुंडन कराने सालासर बालाजी या खाटू श्यामजी चले जाएं। ऐसी स्थिति में काम करना हमारे लिए संभव नहीं। कृपया हमारी परेशानी समझिए, हमें और परेशान मत कीजिए। हम पहले से ही बहुत दुखी हैं।
 
– यह अच्छी बात है कि आप हमारी कंपनी द्वारा बनाए गए सर्च इंजन का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन ऐसा करके आप कोई अहसान नहीं कर रहे हैं। आप इस पर कुछ खोज रहे हैं तो इस भ्रम में मत रहिए कि इस जन्म में उसे ढूंढ ही लेंगे। हो सकता है कि ढूंढने से इस दुनिया में आपको भगवान भी मिल जाए लेकिन गूगल पर कुछ नहीं मिलेगा। यह सरकारी है भाई। यहां ऐसे ही काम होता है। संभवत: आपके पिछले जन्मों के कुछ खोटे कर्म भोगने बाकी रह गए जो आप हमारी सेवा ले रहे हैं। शायद आप हमें जानते नहीं। हमें सिर्फ आराम करना पसंद है। हमें सिर्फ वेतन-भत्तों से मतलब है। हम जब भी मुंह खोलते हैं तो और वेतन की बात करते हैं। इसलिए बेहतर है कि आप कोई दूसरा रास्ता खोज लें। इससे आप भी सुखी रहेंगे और हम भी सुखी रहेंगे। यहां बरामदे में भीड़ मत कीजिए, क्योंकि यहां दोपहर को बड़े बाबू खटिया डालकर थोड़ी नींद मार लेते हैं। यह जगह उन्हीं की है।
 
– आशा है आप हमारी सेवाओं से पूर्ण संतुष्ट हो गए हैं, क्योंकि मंत्री जी द्वारा शुरू की गई टेलीफोन लाइन पर हमें एक भी शिकायत नहीं मिली है। और भविष्य में कभी कोई शिकायत मिलेगी भी नहीं, क्योंकि हमने कोई टेलीफोन यहां लगवाया ही नहीं।

 अब इस भयानक सपने से बाहर आ जाइए। यह पूरा हो चुका है। और ईश्वर से प्रार्थना कीजिए कि हे भगवान, आप टमाटर 500 रुपए किलो कर दीजिए, पेट्रोल की कीमतें और बढ़ा दीजिए, मेरे देश के भ्रष्ट नेताओं की पत्नियों को सदा सुहागन का वरदान दे दीजिए, लेकिन प्लीज, प्लीज, प्लीज यह भयानक सपना कभी सच मत करना। गूगल जैसा है, उसे वैसा ही रहने दो। इसे किसी सरकार और बड़े बाबू की काली नजर से बचाए रखना।

Advertisement. Scroll to continue reading.

 

राजीव शर्मा
 ganvkagurukul.blogspot.com

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement